हैदराबाद 16 नवंबर 2025। एसएस राजामौली की नई फिल्म वाराणसी के ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में शनिवार को रामोजी फिल्म सिटी पूरी तरह प्रियंका चोपड़ा के नाम रही। भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही प्रियंका ने मंच पर आते ही फैंस को दीवाना कर दिया। उनका विस्तृत संबोधन और देसी अंदाज सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है।
प्रियंका पारंपरिक सफेद हाफ साड़ी में पहुंचीं और वेन्यू में कदम रखते ही फैंस का अभिवादन किया। कार्यक्रम के दौरान वे पृथ्वीराज सुकुमारन और महेश बाबू के बीच बैठीं। इसी दौरान उन्होंने महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर और बेटी सितारा से भी मित्रवत बातचीत की। प्रियंका ने स्टेज पर बुलाए जाने के बाद सितारा को गले लगाकर सभी का ध्यान खींचा।
अपने संबोधन में प्रियंका ने कहा कि हैदराबाद की ऊर्जा हमेशा खास रहती है। उन्होंने कहा, “आज की भीड़ और जोश इस बात का प्रमाण है कि यहां सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक उत्सव है। देश और विदेश से आए मीडिया का हम आभार प्रकट करते हैं।”
भारत में दोबारा शूटिंग को लेकर वह उत्साहित दिखीं। राजामौली और महेश बाबू की ओर देखते हुए बोलीं, “तेलुगु सिनेमा में कदम रखने का सही तरीका यही है—उद्योग के बड़े नामों के साथ काम करना।” पृथ्वीराज सुकुमारन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि स्क्रीन पर उनका किरदार भले ही डरावना हो, लेकिन असल जिंदगी में वे बेहद विनम्र और सहयोगी हैं।
महेश बाबू के फैंस को संबोधित करते हुए प्रियंका ने हंसते हुए कहा, “मुझे तेलुगु अभी अच्छी तरह नहीं आती, लेकिन फिल्म खत्म होते-होते मैं आपको पूरी स्पीच तेलुगु में दे सकती हूं।” उनके इस जवाब पर फैंस ने जोरदार प्रतिक्रिया दी।
फिल्म वाराणसी में प्रियंका ‘मंदाकिनी’ की भूमिका में नजर आएंगी। मेकर्स ने हाल ही में उनका फर्स्ट-लुक जारी किया था। इवेंट में फिल्म के शीर्षक वाराणसी की आधिकारिक घोषणा की गई और महेश बाबू का फर्स्ट-लुक वीडियो दिखाया गया, जिसमें वह खून से सने, त्रिशूल पकड़े नंदी की सवारी करते दिखाई देते हैं।
इवेंट में एसएस राजामौली, एमएम कीरवानी, भूषण कुमार, नम्रता शिरोडकर, सितारा, पृथ्वीराज सुकुमारन, सुप्रिया मेनन और लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद मौजूद रहे। एमएम कीरवानी ने पुष्टि की कि वाराणसी 2027 की गर्मियों में रिलीज की जाएगी।














