×

नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की रॉयल वेडिंग में जेनिफर लोपेज का जलवा, मनीष मल्होत्रा की स्पेशली-डिज़ाइन्ड साड़ी ने खींची सबकी निगाहें

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 85

23 नवंबर 2025। उदयपुर में इन दिनों हर दृश्य किसी भव्य फिल्म सेट जैसा दिख रहा है। वजह है नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग, जिसने शहर की झीलों और महलों को ग्लोबल हाई-प्रोफाइल मेहमानों से रौशन कर दिया है। इसी बीच असली सुर्खियाँ बटोरीं इंटरनेशनल आइकन जेनिफर लोपेज ने, जो इस शादी में शामिल होने के लिए विशेष रूप से उदयपुर पहुंचीं।

जे-लो का लुक सोशल मीडिया पर धमाका बन गया। उन्होंने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार की गई कस्टम-मेड हैंडक्राफ़्टेड साड़ी पहनी, जो पारंपरिक भारतीय कारीगरी और इंटरनेशनल ग्लैमर का खूबसूरत मिश्रण थी। मनीष की टीम ने इस लुक को तैयार करने में कई हफ्ते लगाए, जिसमें फाइन हैंड-एम्ब्रॉयडरी, क्रिस्टल डिटेलिंग और न्यू-एज ड्रेपिंग स्टाइल शामिल था।

शादी में जे-लो की मौजूदगी ने न सिर्फ मेहमानों का ध्यान खींचा, बल्कि भारतीय फैशन को लेकर वैश्विक चर्चा भी गर्म कर दी। कई फैशन एक्सपर्ट्स ने इसे “बॉलीवुड की ए-लिस्ट और हॉलीवुड स्टार पावर का परफेक्ट फ्यूजन” बताया।

इवेंट में कई इंटरनेशनल गेस्ट भी मौजूद रहे, जिनके लिए पारंपरिक राजस्थानी मेहमाननवाज़ी, शाही बारात, मेहंदी नाइट और झील किनारे संगीत समारोह खास आकर्षण रहे। वेडिंग से जुड़े इनसाइडर्स के मुताबिक, कार्यक्रमों में बॉलीवुड परफॉर्मेंसेज, ग्लोबल-स्टाइल प्रोडक्शन और मल्टी-डे फेस्टिविटीज़ ने इसे 2025 की सबसे चर्चित डेस्टिनेशन वेडिंग बना दिया है।

उदयपुर की यह हाई-प्रोफाइल शादी एक बार फिर साबित करती है कि भारतीय वेडिंग उद्योग ग्लोबल लग्ज़री कैलेंडर में अपनी खास जगह बना चुका है। और इस चमकते मंच पर जेनिफर लोपेज का यह दमदार इंडियन-फ्यूजन लुक निश्चित ही लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Related News

Latest News

Global News