30 मार्च 2023। केंद्र सरकार की वयोश्री योजना के लाभार्थी वृध्दजनों की जानकारी अब प्रदेश के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अपने स्पर्श पोर्टल पर दर्ज की जायेगी। इसके लिये विभाग ने अपने सभी संभागीय एवं जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। उन्हें जिला स्तर पर यूजर आईडी भी उपलब्ध करा दी गई है।
क्या है वयोश्री योजना :
केंद्र सरकार वयोश्री योजना 2023 के द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे नागरिको को निर्धन नागरिको को जीवन सहायक उपकरण जैसे अन्य सहायक उपकरण और मुफ्त में व्हीलचेयर प्रदान किये जाते हैं। योग्य वरिष्ठ लाभार्थी को उनकी दुर्बलता/विकलांगता के अनुरूप नि:शुल्क उपकरणों का वितरण किया जाता है। भारत में वरिष्ठ भारतीयों की आबादी 10 करोड़ 38 लाख है। इनमें 70 फीसदी से भी ज्यादा आबादी ग्रामीण जिलों में रहती है। वरिष्ठजनों का एक बड़ा हिस्सा वृद्धावस्था में होने वाली अक्षमताओं से पीडि़त है। योजना के तहत केंद्र सरकार फ्री में उपकरण प्रदान करती है। योजना के अंतगर्त वृध्दजनों को वॉकिंग स्टिक, एल्बो कक्रचेस, ट्राइपॉड्स, क्वैडपोड, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, कृत्रि मडेंचर्स एवं स्पेक्टल्स
नि:शुल्क प्रदान किये जाते हैं।
योजना के तहत पात्र व्यक्ति वह होगा जो भारतीय निवासी हो, उम्र 60 साल से ज्यादा हो, बीपीएल/एपीएल श्रेणी से आने वाले बहुत गरीब परिवारों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। पात्र व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, शाररिक अक्षमता की स्थिति में प्रमाण पत्र या मेडिकल रिपोर्ट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिये।
- डॉ. नवीन जोशी
वयोश्री योजना के लाभार्थी वृध्दजनों की जानकारी स्पर्श पोर्टल पर दर्ज होगी
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 582
Related News
Latest News
- श्योपुर से इतिहास रच गया: DRDO ने किया भारत की पहली स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप का सफल परीक्षण, 17 किमी की ऊंचाई तक पहुंची उड़ान
- कुपोषण पर योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी में 3 से 6 साल के बच्चों को मिलेगा पौष्टिक नाश्ता, 75 जिलों में शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना’
- नये कानूनों से न्यायालयीन प्रणाली और लोकतंत्र हुआ है समृद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- रूस ने भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने को कहा, कश्मीर हमले के बाद लावरोव ने जयशंकर से की बातचीत
- एम्स भोपाल ने देशभर में ओपीडी डिजिटल पंजीकरण में हासिल किया दूसरा स्थान
- वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन: एकता कपूर ने मध्य प्रदेश की नई फिल्म पर्यटन नीति 2025 की लॉन्चिंग की
Latest Posts

