30 मार्च 2023। केंद्र सरकार की वयोश्री योजना के लाभार्थी वृध्दजनों की जानकारी अब प्रदेश के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अपने स्पर्श पोर्टल पर दर्ज की जायेगी। इसके लिये विभाग ने अपने सभी संभागीय एवं जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। उन्हें जिला स्तर पर यूजर आईडी भी उपलब्ध करा दी गई है।
क्या है वयोश्री योजना :
केंद्र सरकार वयोश्री योजना 2023 के द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे नागरिको को निर्धन नागरिको को जीवन सहायक उपकरण जैसे अन्य सहायक उपकरण और मुफ्त में व्हीलचेयर प्रदान किये जाते हैं। योग्य वरिष्ठ लाभार्थी को उनकी दुर्बलता/विकलांगता के अनुरूप नि:शुल्क उपकरणों का वितरण किया जाता है। भारत में वरिष्ठ भारतीयों की आबादी 10 करोड़ 38 लाख है। इनमें 70 फीसदी से भी ज्यादा आबादी ग्रामीण जिलों में रहती है। वरिष्ठजनों का एक बड़ा हिस्सा वृद्धावस्था में होने वाली अक्षमताओं से पीडि़त है। योजना के तहत केंद्र सरकार फ्री में उपकरण प्रदान करती है। योजना के अंतगर्त वृध्दजनों को वॉकिंग स्टिक, एल्बो कक्रचेस, ट्राइपॉड्स, क्वैडपोड, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, कृत्रि मडेंचर्स एवं स्पेक्टल्स
नि:शुल्क प्रदान किये जाते हैं।
योजना के तहत पात्र व्यक्ति वह होगा जो भारतीय निवासी हो, उम्र 60 साल से ज्यादा हो, बीपीएल/एपीएल श्रेणी से आने वाले बहुत गरीब परिवारों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। पात्र व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, शाररिक अक्षमता की स्थिति में प्रमाण पत्र या मेडिकल रिपोर्ट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिये।
- डॉ. नवीन जोशी
वयोश्री योजना के लाभार्थी वृध्दजनों की जानकारी स्पर्श पोर्टल पर दर्ज होगी
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 691
Related News
Latest News
- किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के उपचार का पूरा व्यय शासन द्वारा किया जायेगा वहन- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- Apple के Siri पर अवैध डेटा संग्रह का आरोप, अभियोजकों ने शुरू की जांच
- ब्रिटेन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हर पुलिस फोर्स में ‘सेफ्टी अफसर’, भारत में हालात चिंताजनक
- सोशल मीडिया पर ‘प्यार’ के जाल में फंसी नाबालिग लड़कियाँ: भागकर शादी और गर्भधारण के बढ़ते मामले, गौरवी केंद्र में पहुँचे 300 केस
- अब जनसुनवाई के आवेदन भी दर्ज होंगे सीएम हेल्पलाइन में, मुख्यमंत्री करेंगे हर माह समीक्षा
- एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) की बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला
Latest Posts
