14 अगस्त 2023। राज्य शासन ने छतरपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना मार्ग से 5.50 किमी लम्बे बागेश्वर धाम पहुंच मार्ग को 6 करोड़ 73 लाख रुपये में, मुख्य मार्ग से पड़रिया धाम पहुंच 0.40 किमी मार्ग तक 1 करोड़ 1 लाख रुपये में, गोगाकला व्हाया मोलिनयाघाट-राजनगर मार्ग में कुटने नदी मोनियाघाट पर जलमग्रीय पुल निर्माण, पहुंच मार्ग सुरक्षा कार्य डायवर्सन मार्ग एवं एचपी कलवर्ट कार्य सहित 8 करोड़ रुपये में, खजुराहो स्थित शक्ति की मडिय़ा से रनेह फाल तक 12 किमी लम्बी सडक़ का निर्माण 26 करोड़ 40 लाख रुपये से करने की स्वीकृति प्रदान की है। यह सभी निर्माण लोनिवि करेगी।
छिन्दवाड़ा :
इसी प्रकार, छिन्दवाड़ा जिले में एनएचएआई का आंतरिक भाग बड़चिचोली बायपास 2 किमी लम्बा मार्ग 4 करोड़ 43 लाख रुपये में एवं एनएचएआई का आंतरिक भाग तिगांव बायपास 3 किमी लम्बा मार्ग 4 करोड़ 68 लाख रुपये में करने की स्वीकृति दी है।
सतना :
सतना जिले में ग्राम ताला में मेरटोला होते हुये छतुरिया टोला 3.20 किमी लम्बे पहुंच मार्ग को 2 करोड़ 47 लाख रुपये में, ग्राम अजमाइन से ग्राम ताला छतुरिया टोला 3.80 किमी पहुंचा मार्ग 3 करोड़ 60 लाख रुपये में, ग्राम देवदही से बरगाही टोला पुल सहित 3.10 किमी मार्ग का निर्माण 2 करोड़ 80 लाख रुपये में करने की मंजूरी दी गई है।
जबलपुर :
जबलपुर शहर में राज्य शासन ने 2 किलोमीटर लम्बे रानीताल रुपनाथ मार्ग को स्वीकृति प्रदान की है। इसके निर्माण में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत आयेगी। इसे लोनिवि बनायेगा।
तीन करोड़ में बनेगा मऊगंज का सर्किट हाऊस :
राज्य सरकार ने नये बनने वाले मऊगंज जिले में सर्किट हाऊस का निर्माण स्वीकृत किया है तथा यह निर्माण लोनिवि 3 करोड़ 34 लाख रुपये में करेगा।
उक्त सभी निर्माण कार्य पूरक बजट में स्वीकृत हुये हैं जिसे गत 12 जुलाई को विधानसभा में पारित किया गया है तथा और अब राज्यपाल ने इसके विनियोग बिल को मंजूरी प्रदान की है।
- डॉ. नवीन जोशी
लोनिवि 6.73 करोड़ में बागेश्वर धाम पहुंच मार्ग बनायेगा
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 695
Related News
Latest News
- माइनिंग कॉन्क्लेव में मिले 56 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, 3 अहम MOU बदल देंगे राज्य की किस्मत, जानें कैसे होगा ये सब?
- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का फैसला: वयस्क युवती को शादीशुदा व्यक्ति के साथ रहने से नहीं रोका जा सकता
- कृति सेनन बोलीं: “महिला-केंद्रित फिल्मों का बजट अभी भी पुरुष-प्रधान फिल्मों जितना नहीं होता”
- क्यों हम डूमस्क्रॉल करते हैं और फर्जी खबरों पर भरोसा कर बैठते हैं
- 5100 छात्रों के सपनों को लगेंगे रिलायंस फाउंडेशन की स्कॉलरशिप के पंख
- निवेशकों को करायेंगे प्रदेश की खनिज संपदा और निवेश नीतियों से अवगत:- मुख्यमंत्री डॉ. यादव