31 अगस्त, 2023। मध्यप्रदेश सरकार ने पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए उनकी महंगाई राहत में 9% की बढ़ोतरी की है। अब राज्य के पेंशनरों को छठवें वेतनमान में 221% और सातवें वेतनमान में 42% की दर से महंगाई राहत मिलेगी। यह बढ़ी हुई राशि अगस्त, 2023 से देय होगी।
इससे पहले पेंशनरों को छठवें वेतनमान में 212% और सातवें वेतनमान में 38% की दर से महंगाई राहत मिल रही थी।
आदेश के अनुसार, 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी। महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर भी देय होगी। सेवा से पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ते पर भी महंगाई राहत की पात्रता होगी। परिवार पेंशन तथा असाधारण पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को भी महंगाई राहत वित्त विभाग के प्रासंगिक आदेश अनुसार देय होगी।
यदि किसी व्यक्ति को उसके पति/पत्नी की मृत्यु के कारण अनुकंपा के आधार पर सेवा में रखा गया है तो ऐसे मामलों में परिवार पेंशन पर महंगाई राहत की पात्रता नहीं होगी। यदि पति/पत्नी की मृत्यु के समय वह सेवा में हैं तो उसे पति/पत्नी की मृत्यु के कारण देय परिवार पेंशन पर महंगाई राहत की पात्रता होगी। ऐसे पेंशनरों जिन्होंने अपनी पेंशन का एक भाग सारांशीकृत कराया है, उन्हें महंगाई राहत उनकी मूल पेंशन पर देय होगी।
यह आदेश राज्य शासन के ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर भी लागू होंगे जिन्होंने उपक्रमों/स्वशासी संस्थानों /मंडलों/ निगमों आदि में संविलियन पर एकमुश्त राशि आहरित की है और जो पेंशन के एक तिहाई हिस्से के प्रत्यावर्तन के पात्र हो गए हैं।
महंगाई राहत के भुगतान पर होने वाले रुपए के अपूर्ण भाग को अगले रुपए में पूर्णांकित किया जाएगा। संचालक पेंशन को बैंक की शाखाओं में नमूना जाँच करने तथा विसंगति की स्थिति में उसका समायोजन आगामी माह के भुगतानों में करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी पेंशन संवितरणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे मध्यप्रदेश कोषालय संहिता 2020 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए पेंशनरों को स्वीकृत मंहगाई राहत का भुगतान सुनिश्चित करें।
इस फैसले से प्रदेश के करीब 4.5 लाख पेंशनरों को फायदा होगा।

मध्यप्रदेश सरकार ने पेंशनरों को दी बड़ी राहत, मंहगाई राहत में 9% की बढ़ोतरी
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 575
Related News
Latest News
- सिर्फ 10 महीनों में ही स्कोडा ऑटो इंडिया की सालाना बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
- कशिका कपूर का पंजाबी डेब्यू HER, भावनाओं, प्यार और खूबसूरती का दिल छू लेने वाला संगम
- रूस के लिए लड़ रहे अमेरिकी नागरिक ने नागरिकता के लिए पुतिन का शुक्रिया अदा किया
- वुमन क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर गदगद हुए सीएम डॉ. मोहन, एमपी की बेटी क्रांति गौड़ को देंगे एक करोड़ रुपये
- 'मोहन' के मन में 'मोहन': सबके मन को मोहती ये तस्वीरें, बताती है सीएम डॉ. यादव का भगवान श्रीकृष्ण से नाता
- सुपर ऐप ‘रेलवन' ने रेलवे यात्री सुविधाओं को बनाया और अधिक सरल














