Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 839
26 नवंबर 2023। राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने चुनाव आयोग की सहमति मिलने पर अपनी नवीन इन्फरमेशन टेक्नालाजी, इन्फरमेशन टेक्नालाजी एनेबल्ड सर्विस एवं इलेक्ट्रानिक सिस्टम डिजायन एण्ड मेनुफेक्चरिंग निवेश संवर्धन नीति 2023 जारी कर दी है। इस नीति का उद्देश्य आईटी के क्षेत्र में उद्योगों को लगाने हेतु निवेश आकर्षित करना एवं 2 लाख व्यक्तियों का रोजगार सृजित करना है। इस नीति के तहत 10 हजार करोड़ रुपयों का निवेश आकर्षित किया जायेगा। इसके अलावा, 10 मिलियन वर्गफीट के आईटी पार्क मय अधोसंरचना के विकसित किया जायेगा। निवेश सवंर्धन हेतु सीएम की अध्यक्षता में बनी केबिनेट कमेटी नीति के तहत निवेश प्रस्तावों का अनुमोदन देगी।