
18 सितंबर 2024। मध्य प्रदेश सरकार ने जमीन-जायदाद के सौदों को और पारदर्शी बनाने के लिए संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर लॉन्च करने जा रही है। इस नए सिस्टम से जहाँ जमीन खरीदने-बेचने का काम आसान हो जाएगा, वहीं धोखाधड़ी करने वालों के दिन भी खराब हो जाएंगे।
क्या है खास इस सिस्टम में?
सुरक्षित सौदा: अब जमीन का सौदा ऑनलाइन होगा, जिससे गलत जानकारी देने या दस्तावेज़ों में छेड़छाड़ करने की गुंजाइश कम हो जाएगी।
तेज़ प्रक्रिया: सारी जानकारी ऑनलाइन होने से जमीन का रजिस्ट्रेशन बहुत जल्दी हो जाएगा।
पारदर्शिता: हर स्टेप पर आपको मैसेज आएगा, जिससे आप जान पाएंगे कि आपका काम कहाँ तक पहुंचा है।
सुरक्षा: आधार और पैन कार्ड से लिंक होने की वजह से आपकी पहचान सुरक्षित रहेगी।
कैसे करेगा काम?
मान लीजिए आप जमीन खरीदना चाहते हैं। आप और विक्रेता अपनी जानकारी ऑनलाइन देंगे। सारी जाँच-पड़ताल के बाद जब सौदा फाइनल हो जाएगा, तो आपको एक मैसेज आएगा।
क्यों है जरूरी?
कई बार लोग जमीन खरीदते समय धोखे का शिकार हो जाते हैं। फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए लोग जमीन हड़प लेते हैं। संपदा 2.0 इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने में मदद करेगा।
कब से होगा लागू?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जल्द ही इस सिस्टम को लॉन्च करेंगे।
यह खबर उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो जमीन खरीदना या बेचना चाहते हैं। इस नए सिस्टम से जमीन के सौदे सुरक्षित और आसान हो जाएंगे।