![News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो](/images/news/5707.jpg)
27 अक्टूबर 2024। बॉलीवुड की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान, जिन्होंने हाल ही में अपने संगीत कार्यक्रमों के जरिए इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी की है, ने एक अनोखा अनुभव साझा किया। बहुत कम लोगों को पता है कि सुनिधि ने इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' में बतौर सहायक निर्देशक काम किया था। सेट पर बिताए पलों को याद करते हुए सुनिधि ने बताया कि वहां लोग उन्हें उनकी हमशक्ल समझ बैठे थे और विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे कि वह खुद सुनिधि चौहान हैं।
गायिका सुनिधि चौहान ने याद किया जब 'तमाशा' फिल्म के सेट पर लोग उन्हें उनकी हमशक्ल समझ बैठे थे। उन्होंने बताया कि जब वे इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रही थीं, तो कई बार लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और कहा, "आप तो सुनिधि चौहान जैसी दिखती हैं।"
सुनिधि ने साझा किया कि वे इम्तियाज अली की फैन हैं और उनके विशेष निमंत्रण पर 'तमाशा' के सेट पर जुड़ी थीं। अपने अनुभव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "सेट पर मैंने एड का काम किया, भीड़ को संभाला और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया को करीब से देखा। लोगों को विश्वास ही नहीं होता था कि मैं ही हूं।"
फिल्म 'तमाशा', जिसे इम्तियाज अली ने निर्देशित किया और 2015 में रिलीज़ हुई, रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के किरदारों, वेद और तारा, की प्रेम कहानी है। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे वे अपनी असली पहचान छिपाकर एक-दूसरे से जुड़ते हैं, और वेद की अपनी वास्तविक पहचान को पाने की यात्रा से गुजरते हैं।
Sunidhi Chauhan ke chaahne waalo ke liye pyaari si kahaani ❣️ suniye pic.twitter.com/hT0Ay43BWd
? Sucharita (@Su4ita) October 26, 2024