
20 फरवरी 2025। रीवा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया! प्यार में अंधे एक होटल मालिक ने अपनी प्रेमिका पर पूरे 80 लाख रुपए लुटा दिए, लेकिन जब मोहब्बत में 'राजनीतिक गणित' बिगड़ा तो मामला सीधा पुलिस थाने जा पहुंचा।
व्यवसायी विवेक शुक्ला ने दावा किया कि उन्होंने प्रेमिका पर लाखों रुपए उड़ाए – 22 लाख कैश, iPhone, महंगी घड़ियां, जूते, पर्स और गिफ्ट्स की बारिश! लेकिन जब प्रेमिका ने रिश्ता तोड़ने का फैसला किया, तो होटल मालिक का दिल ही नहीं, जेब भी खाली हो गई। नतीजा? थाने में FIR!
राजनीति और रोमांस का पेचीदा खेल!
मामला सिर्फ दिल और पैसे का नहीं, बल्कि राजनीति की गलियों तक भी जुड़ा है! विवेक शुक्ला ने बताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बनने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में पीछे हट गए। इसी दौरान उनकी मुलाकात पूर्व विधायक की भतीजी से हुई, जिसने उन्हें राजनीतिक कनेक्शन और सपने बेचकर करीब कर लिया।
लेकिन जब न प्यार मिला, न राजनीति में एंट्री – तो कारोबारी सीधे पुलिस के दरवाजे पर जा पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बैंक ट्रांजैक्शन, गिफ्ट्स के बिल और महंगे खर्चों की पूरी डिटेल सौंप दी।
प्रेमिका के परिवार ने भी खोले राज!
यह मामला अब एकतरफा नहीं रहा! महिला के परिवार ने भी विवेक शुक्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कई नए और चौंकाने वाले दावे किए गए हैं।
रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की गहराई से जांच कर रही है। तो अब सवाल उठता है – यह मामला सच्चे प्यार का था, या राजनीति की साजिश का?
80 लाख का इश्क, FIR का ट्विस्ट – पुलिस की जांच से खुलेगा सच!