
27 अप्रैल 2025। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी फिल्म 'अबीर गुलाल' के जरिए हो रही है, लेकिन यह फिल्म हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के चलते विवादों में घिर गई है। फिल्म के भारत में रिलीज पर बैन की खबरों के बीच अब यह भी सामने आया है कि फवाद खान ने इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज की है। इस फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर भी नजर आएंगी।
सियासत की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में जहां फवाद खान एक टीवी एपिसोड के लिए करीब 15-20 लाख रुपये चार्ज करते हैं, वहीं 'अबीर गुलाल' के लिए उन्होंने करीब 5 से 10 करोड़ रुपये फीस ली है। हालांकि, इस बारे में अभी तक अभिनेता या फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
'अबीर गुलाल' में वाणी कपूर और फवाद खान पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन आरती एस. बगड़ी ने किया है और इसे विवेक बी. अग्रवाल, अवंतिका हरी और राकेश सिप्पी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी प्रसिद्ध संगीतकार अमित त्रिवेदी ने संभाली है।
👉 'अबीर गुलाल' पर बढ़ा विवाद
भीषण पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार ने फैसला लिया है कि इस फिल्म को देश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने कहा है, "पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।" यह फैसला दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है।
⚡ पहलगाम आतंकी हमले के बारे में
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पहलगाम हिल स्टेशन पर एक भीषण आतंकी हमला हुआ। इस हमले में 25 से अधिक पर्यटकों की मौत हो गई, जिनमें भारतीय और दो विदेशी नागरिक शामिल थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना की वर्दी पहने 2-3 आतंकवादियों ने बाईसरान क्षेत्र में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर करीब 2:30 बजे दिन में गोलीबारी कर दी। बाईसरान, पहलगाम बाजार से लगभग 3-4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सा घास का मैदान है।