
29 अप्रैल 2025 — मध्यप्रदेश सरकार की अगली मंत्रि-परिषद की बैठक 20 मई को ऐतिहासिक राजवाड़ा, इंदौर में आयोजित होगी। यह बैठक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष के समापन और उनकी विवाह वर्षगांठ के पावन अवसर पर आयोजित की जा रही है। इस विशेष सत्र में होल्कर साम्राज्य के संस्थापक महाराज मल्हार राव होल्कर का भी स्मरण किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। उन्होंने मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक की शुरुआत 'वंदे मातरम्' के गायन से की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की।
जिला विकास सलाहकार समिति का गठन प्रस्तावित
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार प्रत्येक जिले में 'जिला विकास सलाहकार समिति' के गठन की दिशा में कार्य कर रही है। यह समिति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उस घोषणा का हिस्सा है जिसमें देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय एक लाख विशेषज्ञों को विकास प्रक्रिया से जोड़ने की बात कही गई है।
इन समितियों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे, जबकि उपाध्यक्ष स्थानीय प्रभारी मंत्री होंगे। समिति में सांसद, विधायक, महापौर, नगर पालिका अध्यक्षों के अलावा चिकित्सा, विधि, इंजीनियरिंग, कृषि, उद्योग, समाजसेवा आदि 20 से अधिक क्षेत्रों के विशेषज्ञों को सम्मिलित किया जाएगा। इसका उद्देश्य विकास में विशेषज्ञता का समावेश और अमृतकाल 2047 तक के लक्ष्यों को गति देना है।
धार को मिली पीएम मित्रा पार्क की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धार जिले को पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए 2,062 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जबकि राज्य को 10,000 करोड़ के निजी निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। यह परियोजना मालवा-निमाड़ क्षेत्र में कपास उत्पादन को पुनर्जीवित करने में भी सहायक होगी।
साहसी युवक मनोहर सिंह को मरणोपरांत सम्मान
मंदसौर दुर्घटना में चार लोगों की जान बचाते हुए बलिदान देने वाले श्री मनोहर सिंह को मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने घोषणा की कि सिंह के परिजन को शासकीय नौकरी दी जाएगी और राज्य सरकार मरणोपरांत उनका सम्मान करेगी।
गैस चालित वाहनों पर एडवाइजरी जारी होगी
पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील गैस चालित वाहनों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने पर्यावरण विभाग को एक विस्तृत एडवाइजरी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने शासकीय सेवकों के लिए महंगाई भत्ते की नई किस्त की जानकारी भी मंत्रि-परिषद के समक्ष साझा की।