
15 मई 2025 | Prativad.com
मध्यप्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण संवैधानिक कदम उठाते हुए हाईकोर्ट के आदेश के पालन में त्वरित कार्यवाही की है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह के एक कथित बयान को लेकर उचित कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।
यह निर्देश मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा की गई।
मुख्यमंत्री के कार्यालय से किए गए पोस्ट में कहा गया है: "माननीय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान के संदर्भ में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।"
माननीय मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने कैबिनेट मंत्री श्री विजय शाह के बयान के संदर्भ में कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।@DrMohanYadav51
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) May 14, 2025
विपक्ष ने पहले ही इस मुद्दे को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए थे और अब मुख्यमंत्री द्वारा कार्यवाही के निर्देश से यह संदेश स्पष्ट हुआ है कि राज्य सरकार न्यायिक आदेशों के पालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, संबंधित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है कि वह मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट पेश करे, जिसके आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।