
🎬 डॉन की वापसी तय, शूटिंग 2026 से
11 जुलाई 2025। फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म डॉन 3 की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होने जा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस वक्त फिल्म की टीम खलनायक की कास्टिंग पर काम कर रही है, जिसमें विक्रांत मैसी का नाम चर्चा में है। अगर विक्रांत फाइनल होते हैं, तो यह रणवीर और विक्रांत की लुटेरा (2013) के बाद एक बार फिर साथ वापसी होगी।
वहीं कृति सेनन भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी नजर आ रही हैं और माना जा रहा है कि वह फिल्म में रोमा के नए रूप में दिखाई देंगी। उन्होंने हाल ही में रणवीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “जल्द ही साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूँ।”
रणवीर इस समय धुरंधर की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो दिसंबर 2025 में रिलीज़ होगी। इसके बाद वे डॉन 3 की तैयारी शुरू करेंगे। उधर फरहान अख्तर, जिनकी फिल्म 120 बहादुर भी नवंबर में आ रही है, इस समय यूके में डॉन 3 की इंटरनेशनल शूटिंग की तैयारी में लगे हुए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान भी इस फिल्म में कैमियो कर सकते हैं। हालांकि फिल्म निर्माताओं की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। डॉन 3 के 2026 की दूसरी छमाही में सिनेमाघरों में दस्तक देने की उम्मीद है।
📽️ बाहुबली: एक दशक बाद फिर से जीवंत
एस.एस. राजामौली ने बाहुबली: द बिगिनिंग के 10 साल पूरे होने के मौके पर एक और मेगाप्रोजेक्ट का ऐलान किया है। उन्होंने बाहुबली: द एपिक की घोषणा की है, जो बाहुबली और बाहुबली 2 को एक साथ मिलाकर एक नई सिनेमाई प्रस्तुति के रूप में लाएगी।
राजामौली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा –
"बाहुबली, कई सफ़र की शुरुआत। अनगिनत यादें। अंतहीन प्रेरणा।"
प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया द्वारा अभिनीत यह विशेष फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में वैश्विक स्तर पर रिलीज़ की जाएगी।