
13 जूलाई 2025। संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म "लव एंड वॉर" की शूटिंग जोरों पर है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ यह फिल्म नवंबर 2024 से फ्लोर पर है।
सूत्रों के मुताबिक, अगस्त में रणबीर और विक्की के बीच हाई-वोल्टेज क्लैश वाला सीन शूट किया जाएगा, जिसके लिए मुंबई में भव्य सेट्स तैयार हो रहे हैं।
फिल्म का अंतिम शेड्यूल यूरोप में अक्टूबर के बाद होगा। आलिया भट्ट भी अक्टूबर-नवंबर में एक्शन में नजर आएंगी।
? 'सिला' में सादिया का एक्शन अवतार
‘शिकारा’ फेम सादिया खतीब अब पूरी तरह नए रूप में नजर आने वाली हैं। ओमंग कुमार की एक्शन ड्रामा ‘सिला’ में वो एक फाइटर के रूप में दिखेंगी।
हर्षवर्धन राणे संग इस फिल्म में भावनात्मक और शारीरिक जंग दोनों देखने को मिलेगी।
सादिया कहती हैं, “मैं ओमंग सर के विजन को पूरी ईमानदारी से निभाना चाहती हूं।”
इसके साथ ही वो नीतू कपूर, कपिल शर्मा और रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ एक कॉमेडी फिल्म भी पूरी कर चुकी हैं।
? राजामौली अब गेमिंग की दुनिया में!
‘बाहुबली’ और ‘RRR’ फेम एस.एस. राजामौली अब वर्चुअल वर्ल्ड में भी एंट्री कर चुके हैं!
वो जल्द ही हिदेओ कोजिमा की मशहूर गेम Death Stranding 2: On the Beach में कैमियो करते नजर आएंगे।
राजामौली ने बताया कि 2022 में जापान दौरे के दौरान उनकी स्कैनिंग की गई थी, और अब वो गेम के एक किरदार के रूप में दिखेंगे।
बॉलीवुड और गेमिंग का यह मेल देखना रोमांचक होगा!
? "प्रेग्नेंसी में शो से निकाला गया", बोले मिनी माथुर
टीवी होस्ट मिनी माथुर ने खुलासा किया है कि गर्भावस्था के दौरान उन्हें इंडियन आइडल से हटा दिया गया था।
उन्होंने बताया, “मुझसे कहा गया कि दर्शक एक प्रेग्नेंट होस्ट को स्वीकार नहीं करेंगे। यह मेरे लिए बेहद भावनात्मक आघात था।”
हालांकि अब वो मानती हैं कि शोबिज़ इंडस्ट्री ने मां बनने वाली महिलाओं के प्रति रवैया बदला है – और यह बदलाव अच्छा है।