
23 जुलाई 2025। मध्यप्रदेश सरकार ने बॉलीवुड फिल्म "तन्वी द ग्रेट" को प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के एक सिनेमाघर में फिल्म देखने के बाद यह घोषणा की। उनके साथ फिल्म के निर्माता, निर्देशक और प्रमुख अभिनेता अनुपम खेर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
एक संवेदनशील विषय पर आधारित प्रेरणादायक कहानी
फिल्म की कहानी एक विशेष बालिका तन्वी पर आधारित है, जो आटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से ग्रसित है। तन्वी का किरदार अभिनेत्री शुभांगी दत्त ने निभाया है, जो इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे तन्वी अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का कठिन और प्रेरणास्पद सफर तय करती है।
कहानी में जब उसकी मां, जो खुद आटिज़्म विशेषज्ञ हैं, विदेश चली जाती हैं, तब तन्वी की जिम्मेदारी उसके नाना के कंधों पर आ जाती है। इसी बीच वह अपने दिवंगत पिता का सपना जानती है — सियाचिन में तिरंगा फहराना। यही सपना उसका जीवन लक्ष्य बन जाता है।
अनुपम खेर का भावुक संदेश
फिल्म देखने के बाद अनुपम खेर ने कहा, "यह फिल्म साबित करती है कि हर व्यक्ति में कुछ खास होता है। तन्वी जैसी बेटियां, जो समाज की पारंपरिक कसौटियों से अलग होती हैं, किसी भी तरह कमजोर नहीं होतीं।"
सीएम बोले – "यह फिल्म नहीं, एक लेसन है"
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा, “'तन्वी द ग्रेट' कोई सामान्य फिल्म नहीं, बल्कि जीवन का पाठ है। इसके गीत, संवाद और कलाकारों का अभिनय दिल छू लेने वाला है। मध्यप्रदेश सरकार ऐसी संवेदनशील और सामाजिक रूप से उपयोगी फिल्मों को प्रोत्साहित करती रहेगी।”
प्रधानमंत्री भी करते हैं ऐसे विषयों को समर्थन
सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सेना, आत्मनिर्भरता और विशेष बच्चों जैसे विषयों पर आधारित फिल्मों को प्रेरणा का स्रोत मानते हैं। उन्होंने कहा, “'तन्वी द ग्रेट' एक ऐसी ही फिल्म है जो यह संदेश देती है कि आटिज़्म से प्रभावित बच्चे भी समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ सकते हैं और सेना जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में अपनी जगह बना सकते हैं।”
फिल्मकारों को मिला मुख्यमंत्री का अभिनंदन
मुख्यमंत्री ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक अनुपम खेर और पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि वे समाज को सकारात्मक दिशा देने वाले सृजनशील कार्य के लिए "अभिनंदन के पात्र" हैं।