
24 जूलाई 2025। मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है। रिलीज के महज छह दिन में ही फिल्म का कुल कलेक्शन 146.88 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म की रफ्तार को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पहले ही हफ्ते में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
◼️ नई जोड़ी, नया रिकॉर्ड
अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। फिल्म की कहानी प्यार, संघर्ष और किस्मत के इर्द-गिर्द घूमती है। नई जोड़ी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री, भावुक प्लॉट और चार्टबस्टर म्यूजिक इसे सुपरहिट बना चुके हैं।
◼️ छह दिन का धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन ही ₹21.5 करोड़ की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की थी।
शनिवार को ₹26 करोड़
रविवार को ₹35.75 करोड़
सोमवार को ₹24 करोड़
मंगलवार को ₹25 करोड़
बुधवार शाम 8 बजे तक ₹14.63 करोड़
◼️ अब तक कुल कमाई: ₹146.88 करोड़
◼️ नए कीर्तिमान
'सैयारा' बनी डेब्यू एक्टर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली हिंदी फिल्म
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म ओपनिंग वीकेंड का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया
◼️ फिल्म की कहानी
‘सैयारा’ में अहान पांडे ने कृष कपूर और अनीत पड्डा ने वाणी की भूमिका निभाई है। फिल्म दो ऐसे प्रेमियों की कहानी है जो प्यार के लिए हर संघर्ष झेलते हैं। भावनात्मक उतार-चढ़ाव से भरी यह कहानी युवाओं को खासा आकर्षित कर रही है।
◼️ ट्रेलर देखने के लिए: