
1 अगस्त 2025। बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ जल्द ही एक हाई-कॉन्सेप्ट एक्शन थ्रिलर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन कन्नड़ सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक सचिन रवि करेंगे, जो पहली बार हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी कर रहे हैं और इसकी शूटिंग अक्टूबर से 45 दिनों के शेड्यूल में शुरू होगी।
बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ फिल्म की स्क्रिप्ट और विजन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत डेट्स ब्लॉक कर दीं। इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में इंटरनेशनल एक्शन टीम की कोरियोग्राफी होगी और इसके डायलॉग ‘जवान’ (2023) के लेखक सुमित अरोड़ा लिख रहे हैं। इसे 2026 में रिलीज़ किया जाना तय किया गया है।
सचिन रवि इससे पहले ‘अवने श्रीमन्नारायण’ (2019), ‘किरिक पार्टी’ (2016), और ‘उलिदावारु कंदंथे’ (2014) जैसी कन्नड़ फिल्मों के लिए सराहे जा चुके हैं। इस बीच, टाइगर सोनम बाजवा के साथ बागी 4 की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं और जल्द ही जान्हवी कपूर के साथ लग जा गले की शूटिंग शुरू करेंगे।
◼️ ‘अजेय’ फिल्म पर विवाद: CBFC ने प्रमाणन से किया इनकार ➖
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। इसके बाद फिल्म निर्माताओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
कोर्ट ने CBFC से सवाल किया कि जिस किताब पर यह फिल्म आधारित है, वह पिछले आठ वर्षों से सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है और उस पर कोई आपत्ति नहीं हुई, तो फिल्म को कैसे रोका जा सकता है? अदालत ने CBFC को नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को तय की है। टीम का कहना है कि ट्रेलर और गानों को देखे बिना ही खारिज कर दिया गया।
◼️ ओटीटी ने महिलाओं को दी नई पहचान: शेफाली शाह ➖
अभिनेत्री शेफाली शाह ने एक महिला सम्मेलन में बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने महिलाओं के लिए अभिनय की नई दुनिया खोली है। उन्होंने कहा, “25 या 28 के बाद महिलाओं को फिल्म इंडस्ट्री में महत्वहीन माना जाता है, लेकिन ओटीटी के कारण आज मैं 40 की उम्र में भी मुख्य भूमिकाएँ निभा रही हूँ।”
शेफाली ने अपने करियर की दिशा बदलने का श्रेय डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को दिया और बताया कि शुरू में उन्हें उम्रदराज किरदारों में टाइपकास्ट कर दिया गया था। वे अब दिल्ली क्राइम के तीसरे सीज़न में वापसी कर रही हैं।