
3 अगस्त 2025। विद्या बालन को विधु विनोद चोपड़ा ने दी नाक की सर्जरी की सलाह, डर के मारे पहुंच गईं प्रदीप सरकार के पास!
बॉलीवुड में एंट्री आसान नहीं होती — खासकर तब, जब कोई आपकी नाक पर ही सवाल उठा दे!
विद्या बालन ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उन्होंने परिणीता साइन की थी, तो निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें सुझाव दिया कि वो अपनी नाक की सर्जरी करवा लें। विद्या ने कहा, "उन्होंने कहा, तुम्हारी नाक लंबी है... चलो सर्जरी करवा लेते हैं!" यह सुनकर विद्या के तो होश ही उड़ गए।
डर के मारे वह भागीं प्रदीप सरकार के पास और बोलीं, "दादा, आप कुछ कीजिए!" शुक्र है कि दादा ने उन्हें भरोसा दिलाया और बिना नाक छुए ही उन्होंने बॉलीवुड में ऐसी पहचान बनाई, जिसे आज कोई काट नहीं सकता।
◼️ नाम बदलो, काम मिलेगा?
विद्या ने एक और अजीब अनुभव शेयर किया, जब एक मलयालम निर्देशक ने उन्हें सलाह दी — "विद्या बालन नहीं, विद्या अय्यर बनो!" निर्देशक महोदय को लगता था कि कम्युनिटी स्पेशल नाम से ही सुपरस्टार बना जाता है। विद्या ने कहा, "मैंने नाम बदला और फिर रोई... लेकिन फिल्म ही नहीं बनी!"
उनके मम्मी-पापा ने तब समझाया — "नाम में क्या रखा है? विद्या बालन ही सही है!" और आज हम सब जानते हैं — विद्या बालन का नाम ही नहीं, काम भी दमदार है!
◼️ काम की बात भी कर लें...
विद्या को आखिरी बार भूल भुलैया 3 में देखा गया, और अब वो रितेश देशमुख के साथ राजा शिवाजी में धमाल मचाने को तैयार हैं।