
13 सितंबर 2025। आमिर खान के बेटे जुनैद खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘मेरे रहो’ 12 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इस रोमांटिक ड्रामा में उनके साथ साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री साई पल्लवी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे ने किया है और निर्माण की जिम्मेदारी आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ मंसूर खान ने संभाली है।
‘मेरे रहो’ की शूटिंग जापान के बर्फीले इलाकों में हुई है, जहां मशहूर सपोरो स्नो फेस्टिवल भी फिल्म का हिस्सा है। शुरुआत में इसका नाम ‘एक दिन’ रखा गया था, लेकिन 2024 में आए बर्फ़ीले तूफ़ान के चलते रिलीज़ में देरी हुई। अब फिल्म पूरी तरह तैयार है। जुनैद इससे पहले ओटीटी पर वाईआरएफ की ‘महाराज’ (2024) से डेब्यू कर चुके हैं, जबकि उनकी पिछली फिल्म ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही थी। ऐसे में ‘मेरे रहो’ उनके लिए अहम मानी जा रही है। हालांकि, इसे रिलीज़ के ठीक एक हफ्ते बाद रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और विशाल भारद्वाज–शाहिद कपूर की नई फिल्म से मुकाबला करना होगा।
इसी बीच, फवाद खान और वाणी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ‘आबीर गुलाल’ भी सुर्खियों में है। यह फिल्म 12 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज़ हुई थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जा सकी। अब निर्माताओं ने पुष्टि की है कि फिल्म 26 सितंबर को भारत में रिलीज़ होगी। इसे आरती एस. बागड़ी ने डायरेक्ट किया है, संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है और गीतकार कुमार हैं। खास बात यह है कि उस हफ्ते भारत में यही एक बड़ी रिलीज़ होगी, जिससे फिल्म को दर्शकों का पूरा ध्यान मिलने की उम्मीद है।