
20 सितंबर 2025। मुंबई में आयोजित ‘बैडबॉइज ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर पर नीता अंबानी का लुक हर किसी का ध्यान खींच गया। उन्होंने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की जेड ग्रीन साड़ी के साथ दुर्लभ पैराइबा टूरमलाइन और हार्ट-शेप्ड डायमंड से सजे शानदार नेकलेस को चुना।
मनीष मल्होत्रा की साड़ी और गहनों का मेल
नीता ने क्लासिक जेड ग्रीन लैमी साड़ी पहनी थी, जिसे शैंटिली लेस ब्लाउज और स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजाया गया था। उनकी साड़ी जितनी खूबसूरत थी, उतना ही दमदार उनका ज्वेलरी कलेक्शन भी था। मनीष के अनुसार, नीता ने अपने लुक को पैराइबा टूरमलाइन और हार्ट-शेप्ड डायमंड के साथ कंप्लीट किया।
ईशा अंबानी का नेकलेस, नीता का ट्विस्ट
यह नेकलेस दरअसल नीता की बेटी ईशा अंबानी का था, जिसे उन्होंने इस खास मौके पर पहना। ईशा की इस ज्वेलरी में नीता ने नया फ्लोरल एलिमेंट जोड़ा—ब्रिटिश ज्वेलरी डिजाइनर ग्लेन स्पाइरो का 10 कैरेट हार्ट-शेप्ड डायमंड। इससे यह नेकलेस और भी एक्सक्लूसिव लगने लगा।
ज्वेलरी एक्सपर्ट की राय
सेलिब्रिटी ज्वेलरी एक्सपर्ट जूलिया चैफ ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर “मिलियन डॉलर का डायमंड और पैराइबा ज्वेल” बताया। उन्होंने कहा कि भले ही इसकी अनुमानित कीमत 5 लाख डॉलर बताई जा रही है, लेकिन इसकी असली वैल्यू इससे कहीं ज्यादा है।
कंप्लीट डायमंड लुक
इस खास नेकलेस और मैचिंग रिंग के साथ नीता ने डायमंड ईयररिंग्स और स्लीक ब्रेसलेट भी पहना। उनकी स्टाइलिंग में परंपरागत शान और आधुनिक लक्जरी का संतुलन साफ झलक रहा था।