
24 सितंबर 2025। सयानी मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘कथाल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का सम्मान मिला। निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा की इस फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा, अचिन जैन और एकता कपूर ने इसे भारतीय सिनेमा के लिए यादगार पल बताया।
नेटफ्लिक्स पर 19 मई को रिलीज हुई इस फिल्म में सयानी मल्होत्रा ने महिमा बसोर का किरदार निभाया है—एक निचली जाति से आने वाली तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी, जिसे स्थानीय नेता के बगीचे से गायब हुए दो खास किस्म के फलों की तलाश का जिम्मा मिलता है। कहानी हास्य और व्यंग्य के जरिए समाज की सच्चाइयों को उजागर करती है।
निर्देशक मिश्रा ने कहा, “यह पुरस्कार इस बात का सबूत है कि रोजमर्रा की जिंदगी से निकली साधारण लेकिन सच्ची कहानियां भी गहरा असर छोड़ सकती हैं।”
नेटफ्लिक्स की उपाध्यक्ष मोनिका शेरगिल ने इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि यह सम्मान यशोवर्धन और अशोक मिश्रा की लेखन कला और बालाजी टेलीफिल्म्स व सिखया एंटरटेनमेंट की साझेदारी का नतीजा है।
एकता कपूर ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “‘कथाल’ की जीत बालाजी की पूरी टीम के लिए ऐतिहासिक पल है। भारतीय कहानियों की अनोखी झलक पेश करने का हमारा सपना इस सम्मान से और मजबूत हुआ है।”
गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने संयुक्त बयान में कहा कि मध्य प्रदेश जैसे भारत के हृदयस्थल की कहानी को इस मंच पर सम्मान मिलना अविश्वसनीय है। “यही वजह है कि हम हमेशा प्रामाणिक और जड़ों से जुड़ी कहानियाँ सुनाते हैं, ताकि देश के हर कोने की आवाज़ दुनिया तक पहुंचे।”