×

कटारा-बर्रई में बनेगा 800 करोड़ का पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम, कोलार को मिला नया दशहरा मैदान और थाना

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 176

25 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कोलार क्षेत्र में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में कई बड़े ऐलान किए और 194 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेल, शिक्षा और शहरी अधोसंरचना पर तेज गति से काम कर रही है।

कटारा-बर्रई में बड़े स्पोर्ट्स स्टेडियम की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कटारा-बर्रई (वार्ड 85) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर 800 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ा और आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाया जाएगा। यह स्टेडियम भोपाल के युवाओं के लिए प्रमुख खेल केंद्र बनेगा।

कोलार में नया दशहरा मैदान और थाना
श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार) में 16 एकड़ में नया दशहरा मैदान बनाया जाएगा। कजलीखेड़ा क्षेत्र में नया थाना खोलने की भी घोषणा हुई ताकि कानून व्यवस्था और मजबूत हो सके।

194 करोड़ के विकास कार्य समर्पित

कार्यक्रम में तीन बड़े कामों का लोकार्पण किया गया:

कटारा-बर्रई में 29 करोड़ का नवनिर्मित सांदीपनि विद्यालय

कोलार में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम

अमृत 2.0 के 155 करोड़ के अधोसंरचना कार्य

अमृत 2.0 के तहत 700 किलोमीटर सीवेज नेटवर्क, 9 नए एसटीपी और 1.21 लाख घरों को सीवेज कनेक्शन दिया जाएगा। इससे भोपाल का सीवेज नेटवर्क लगभग 60 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा और करीब 7 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

खेलों को बढ़ावा, खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियाँ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मलखंब, कबड्डी, घुड़सवारी जैसे पारंपरिक खेलों के साथ आधुनिक खेलों को भी बढ़ावा दे रही है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर सरकारी नौकरी दी जा रही है।

13 दिसंबर को होगा विक्रमादित्य द्वार का भूमिपूजन

उन्होंने बताया कि भोपाल और आसपास के प्रमुख मार्गों पर सात भव्य द्वार बनाए जाएंगे। अगले महीने इंदौर-सीहोर मार्ग पर विक्रमादित्य द्वार का भूमिपूजन होगा।

जनप्रतिनिधियों ने की सराहना
कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग, शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार शिक्षा, खेल और बुनियादी सुविधाओं पर अभूतपूर्व काम कर रही है।

Related News

Global News