भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र में कहा कि विपक्ष के वनतारा पर उठाए सवाल पर उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि हमने ये कहा है कि हमारे पास हर संभाग केंद्र के अंदर जू भी होना चाहिए और रेस्क्यू सेंटर भी होना चाहिए। ये गौरव की बात है कि सबसे ज्यादा टाइगर कहीं हैं तो मध्यप्रदेश में हैं, सबसे ज्यादा लेपर्ड कहीं हैं तो मध्यप्रदेश में हैं। वल्चर सबसे ज्यादा कहीं हैं तो मध्यप्रदेश में हैं। और तो और, चीतों का कहीं पुनर्स्थापन कहीं हुआ है तो सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में हुआ है। हमें इस बात का गर्व है कि इस देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लायन हैं। जब उन्होंने साल 2022 में कूनो में चीतों का पिंजरा खोला तो पूरा विश्व आश्चर्यचकित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में चीतों का परिवार बढ़ रहा है। हमारा चीता उछलते-कूदते राजस्थान पहुंच जाता है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। हमने मालवा के गांधी सागर को चीतों का दूसरा घर बनाया। चीतों का तीसरा घर नौरादेही अद्भुत बनेगा।














