24 दिसंबर 2025। मध्यप्रदेश में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। बीते 10 दिनों में राज्य के अलग अलग जिलों में कई बड़े साइबर अपराधों का खुलासा हुआ है। म्यूल बैंक खातों की खरीद फरोख्त से लेकर डिजिटल अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी करंट अकाउंट के जरिए ठगी तक पुलिस ने संगठित नेटवर्क को तोड़ा है।
ग्वालियर: म्यूल बैंक अकाउंट गिरोह बेनकाब
ग्वालियर साइबर क्राइम विंग ने साइबर ठगी के लिए म्यूल बैंक खाते खरीदने बेचने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में एक एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालक की भूमिका भी सामने आई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नया बाजार इलाके में साइबर फ्रॉड के लिए बड़े पैमाने पर बैंक खाते खोले जा रहे हैं। जांच के बाद बाबा महाकाल ऑनलाइन कियोस्क पर दबिश दी गई, जहां से खुले अधिकांश खाते देशभर में दर्ज साइबर ठगी के मामलों से जुड़े पाए गए।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ठगी की रकम को USDT क्रिप्टो करेंसी में बदलकर नाइजीरिया और चीन तक भेजा जाता था। आरोपियों के मोबाइल चैट्स में अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों से संपर्क के सबूत मिले हैं। प्रारंभिक जांच में सैकड़ों म्यूल खातों के इस्तेमाल की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मौके से 84 एटीएम कार्ड और 9 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
नीमच: 7 मिनट में बचाए 60 लाख रुपये
नीमच साइबर सेल ने तेजी दिखाते हुए ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जाल में फंसे एक बुजुर्ग दंपत्ति को महज 7 मिनट में बचा लिया। ठग खुद को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बताकर मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर डराकर 60 लाख रुपये ट्रांसफर कराने वाले थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने हस्तक्षेप कर दिया।
देवास: ऑपरेशन साइबर में 7.5 करोड़ का लेनदेन उजागर
देवास पुलिस ने खातों की खरीद फरोख्त कर साइबर ठगी में इस्तेमाल करने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि केवल तीन महीनों में 78 बैंक खातों के जरिए करीब 7.5 करोड़ रुपये का संदिग्ध ट्रांजैक्शन हुआ था। यहां भी रकम को डिजिटल करेंसी में बदलने का पैटर्न मिला।
बैतूल: 10 करोड़ का फ्रॉड और सट्टा नेटवर्क टूटा
बैतूल पुलिस ने फर्जी फर्मों के नाम पर करंट अकाउंट खुलवाकर सट्टा और ठगी का पैसा घुमाने वाले नेटवर्क को तोड़ा है। एक ही खाते से सात महीनों में 10 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन सामने आया है। अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें फर्जी सिम सप्लायर भी शामिल है।
छिंदवाड़ा: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला पकड़ा
छिंदवाड़ा देहात पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्गों के खातों से पैसे निकालने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उज्जैन: ऑपरेशन FAST में इनामी आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन में ऑपरेशन FAST के तहत महाकाल थाना पुलिस ने फर्जी सिम सप्लाई करने वाले 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी उबेद कुरैशी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की अपील
मध्यप्रदेश पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी को भी अपना बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी, चेकबुक या सिम कार्ड इस्तेमाल करने न दें। कमीशन के लालच में खाता देना भी गंभीर अपराध है, जिसमें खाताधारक को भी सजा हो सकती है।
‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसी धमकियों से न डरें। पुलिस कभी वीडियो कॉल पर पूछताछ या गिरफ्तारी नहीं करती। किसी भी साइबर ठगी की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या टोल फ्री नंबर 1930 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।














