×

एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल में क्लासरूम मैनेजमेंट कार्यशाला आयोजित

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 2259

Bhopal: 9 दिसंबर 2017। एलएनसीटी समूह के लांबाखेड़ा स्थित एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल में विगत दिवस क्लासरूम मैनेजमेंट विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जानी मानी शिक्षाविद श्रीमती कला मोहन ने विभिन्न उदाहरणों तथा टिप्स के माध्यम से टीचिंग को बेहतर बनाने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि टेलीविजन, इंटरनेट और सोशल मीडिया के युग में विद्यार्थियों को शिक्षित करना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य बन गया है। आधुनिक युग के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए खास स्किल्स और लगातार अपडेट रहना हर टीचर के लिए पहली जरूरत बन गया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार टीचर चाहते हैं कि विद्यार्थी उनके टेस्ट में पास हों ठीक उसी तरह विद्यार्थी भी अपनी अपेक्षाओं पर टीचर को पास होता हुआ देखना चाहते हैं। ऐसे में टीचर्स को पढ़ाने के तौर तरीकों, बच्चों के मनोविज्ञान को समझने, पढ़ाई का सही माहौल बनाने, विविधता के साथ विषयों को रूचिपूर्ण बनाना तथा विद्यार्थियों का विश्वास हासिल करने जैसे तमाम स्किल्स पर कार्य करने की जरूरत होती है।

कार्यशाला में एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल की निदेशक श्रीमती पूजाश्री चौकसे तथा प्राचार्या श्रीमती सुरजीत कौर उपस्थित थीं।

Related News

Latest News

Global News