17 अगस्त 2020। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अपने कार्यकाल में स्वयं के गृह जिले में प्रारंभ की गई छिन्दवाड़ा सिंचाई काम्प्लेक्स योजना की तरह अपने गृह जिले सीहोर के लिये नई सिंचाई काम्पलेक्स योजना बनाई है। इस नई योजना को उन्होंने हाल में जारी आम बजट के अध्यादेश में भी शामिल किया है।
ज्ञातव्य है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गये साल छिन्दवाड़ा सिंचाई काम्प्लेक्स योजना में काम प्रारंभ किया था। इसकी लागत 4 हजार 1 सौ करोड़ रुपये है। उनके सीएम पद से हटने पर इस योजना में भूमि अधिग्रहण के पहले 450 करोड़ रुपये के भुगतान की भी शिकायत हुई है जिसकी जांच चल रही है।
उक्त योजना की तर्ज पर ही वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृह जिले सीहोर में एक सिंचाई काम्प्लेक्स योजना स्वीकृत कराई है। इसे सीप-अम्बर सिंचाई काम्प्लेक्स योजना नाम दिया गया है। इससे करीब 8 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। हालांकि जल संसाधन विभाग के अंतर्गत इस योजना की लागत 174 करोड़ 94 लाख है जोकि छिन्दवाड़ा योजना से कम है।
डिण्डौरी के लिये भी नई योजना :
आम बजट में डिण्डौरी जिले के लिये भी नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। इसका नाम मुरकी पाइप नहर सिंचाई परियोजना है जिससे 6300 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। इसकी लागत 49 करोड़ 81 लाख रुपये रखी गई है।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि छिन्दवाड़ा सिंचाई काम्प्लेक्स योजना को प्रशासकीय स्वीकृति गये साल मिल चुकी है और इस पर काम हो रहा है। आम बजट में सीहोर जिले की सीप-अम्बर सिंचाई काम्प्लेक्स योजना भी स्वीकृत की गई है जिस पर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार काम शुरु होगा।
- डॉ. नवीन जोशी
कमलनाथ की तरह शिवराज की भी बनी सिंचाई काम्प्लेक्स योजना
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1586
Related News
Latest News
- मोदी–यादव नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने नवकरणीय ऊर्जा में बड़ी छलांग लगाई: मंत्री राकेश शुक्ला
- चीन ने मंगोलिया सीमा के पास 100 से ज्यादा ICBM तैनात कीं, हथियार नियंत्रण वार्ता से दूरी: पेंटागन रिपोर्ट
- हर घर नल से जल पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं के जीवन में आया निर्णायक बदलाव : मंत्री श्रीमती उइके
- मोहन यादव सरकार का फोकस संस्कृति और पर्यटन पर, 14 करोड़ से ज्यादा सैलानी पहुंचे मध्यप्रदेश
- वॉलमार्ट मार्केटप्लेस ने डीजीएफटी और एफआईईओ के साथ मिलकर ‘वॉलमार्ट ग्रोथ समिट: इंडिया सेलर समिट’ का आयोजन किया
- वेंस की चेतावनी: ‘इस्लामवादी-समर्थित’ पश्चिमी यूरोप अमेरिका के लिए सुरक्षा खतरा बन सकता है
Latest Posts














