मंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में मंत्रीसमूह की बैठक सम्पन्न
24 अगस्त 2020। वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि लोकल उत्पादों को बढ़ावा दिया जाना होगा ताकि आर्थिक क्षेत्र में प्रदेश एवं देश आत्मनिर्भर बन सकें। इसी तर्ज पर मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर का फाईनल रोडमैप तैयार किया गया।
उन्होंने कहा कि 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' के अंतर्गत 'अर्थव्यवस्था एवं रोजगार' संबंधी मंत्री समूह का अध्यक्ष होने के नाते समिति के सदस्यों के साथ मिलकर 3 वर्ष के रोडमैप को आउटकम(goal) तथा आउटपुट (action point) के रूप में अंतिम रूप दिया गया। जिससे निश्चित ही प्रदेश की जीडीपी में वृद्धि होगी। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने के लिये 150 से अधिक विशेषज्ञों के द्वारा वेबिनार के माध्यम से 170 सुझाव प्राप्त हुए। इन सभी सुझावों के साथ पृथक से प्राप्त हुए सुझावों पर मंत्री समूह ने गहन विचार-विमर्श कर प्रदेश के हित मे मंत्री समूह ने निर्णय लियें है। मंत्री समूह की अनुशंसा के साथ अर्थव्यवस्था एवं रोजगार का रोडमैप मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल और सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने भी अपने सुझाव रखें।
मंत्री श्री देवड़ा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें। अपर मुख्य सचिव एवं नोडल अधिकारी श्री राजेश राजौरा द्वारा मंत्री समूह को अंतिम सुझाव प्राप्त की जानकारी दीं।
अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के लिये मंत्रीसमूह ने रोडमैप को दिया अंतिम रूप
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1181
Related News
Latest News
- महिला सर्जरी में तकनीकी क्रांति: हर हेल्थ हॉस्पिटल में भारत का पहला स्वदेशी सर्जिकल टेली-रोबोटिक सिस्टम 'SSI मंत्रा' का लोकार्पण
- ट्रंप का मस्क पर तीखा हमला: "DOGE को करनी चाहिए एलन मस्क की जांच, सब्सिडी के बिना मस्क कुछ नहीं"
- स्वास्थ्य की जो शिक्षा देते हैं, उसे स्वयं भी अपनाएं
- जल जीवन मिशन पर लगाए गए आरोप पाए गए निराधार, मंत्री श्रीमती उइके को क्लीन चिट
- ₹500 करोड़ की अंतरिक्ष उड़ान: निजी मिशन के ज़रिए राष्ट्रीय मिशन की तैयारी
- 🟡 "यूएनओ रिवर्स कार्ड खेल गई सारा!" – कपिल शो में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की शादी पर हंसी का धमाका
Latest Posts

