पाये गये 12 अफसरों पर अब कार्यवाही होगी
7 दिसंबर 2020। बुन्देलखण्ड पैकेज के क्रियान्वयन में घोटाला करने पर दोषी पाये गये जल संसाधन विभाग के 12 अफसरों पर अब कार्यवाही की जायेगी। इनमें छह अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इन सभी 12 अफसरों को राज्य शासन ने नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिये पन्द्रह दिन का समय दिया है तथा पक्ष न रखने पर एकपक्षीय कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
ये अधिकारी दोषी पाये गये :
तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एचडी कुम्हार, तत्कालीन कार्यपालन यंत्री दीपक सतपुते, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी एके त्रिपाठी, तत्कालीन उपयंत्री एमसी आर्या, तत्कालीन उपयंत्री एससी माहौर, तत्कालीन उपयंत्री एमएस पवैया, सेवानिवृत्त तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी जेआर कनेरिया, सेवानिवृत्त तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी आरपी शर्मा, सेवानिवृत्त तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी एमएल जैन, सेवानिवृत्त तत्कालीन उपयंत्री एमएल गुप्ता, सेवानिवृत्त तत्कालीन उपयंत्री पीके अमर तथा सेवानिवृत्त तत्कालीन उपयंत्री एमके चौबे।
तकनीकी परीक्षक की जांच में पाये गये दोषी :
पवन घुवारा की रिट पिटिशन पर मुख्य तकनीकी परीक्षक सतर्कता द्वारा राजघाट नहर परियोजना दतिया के अंतर्गत निर्माण कार्यों में अनियमितता के लिये उत्तरदायी पाये गये उक्त अफसरों के खिलाफ हुई विभागीय जांच प्रकरण में अपना जो जांच प्रतिवेदन दिया है उसमें ये सभी दोषी पाये गये हैं। दो अफसरों तत्कालीन अनुविभागीय एसपी पटैरिया एवं तत्कालीन उपयंत्री एके श्रीवास्तव को दोषी नहीं पाया गया है। शेष दोषी 12 अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने नियमित पर्यवेक्षण नहीं किया जिसके कारण गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुये थे।
डॉ. नवीन जोशी/PNI
बुन्देलखण्ड पैकेज में घोटाला करने पर दोषी
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1035
Related News
Latest News
- आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट और रिलायंस फाउंडेशन ने शूटिंग प्रोग्राम को मजबूत करने के लिए हाथ मिलाया
- यात्रियों में लोकप्रिय हो रहा है यूटीएस आँन मोबाइल ऐप
- ला नीना प्रभाव से बढ़ेगी ठंड, हृदय रोगियों के लिए सावधानी जरूरी — डॉ. स्वप्निल गर्दे
- 'आजादी का मूल मंत्र था वंदे मातरम..,' सीएम डॉ. मोहन ने बताया राष्ट्रीय गीत का महत्व, पूरा प्रदेश रंगा देशभक्ति के रंग में
- कचरे से सोना: वैज्ञानिकों ने खोजा चमत्कारी बैक्टीरिया
- लहसुन के घरेलू नुस्खे: immunity से लेकर heart health तक फायदे














