भोपाल 14 नवंबर 2022। वर्तमान वन मंत्री विजय शाह ने पिछली कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंघार के 201 विकास कार्य नामंजूर कर दिये हैं। दरअसल वन विभाग के अंतर्गत आने वाले मप्र लघु वनोपज सहकारी संघ का अध्यक्ष भी उमंग सिंघार थे और इस संघ का अध्यक्ष रहते अपने संघ से मिले करोड़ों रुपयों के विवेकाधीन कोष से धार जिले में आने वाली अपनी विधानसभा सीट गंधवानी में कुल 313 विकास कार्य जिनमें तालाब/स्टाप डेम निर्माण, हैंडपम्प, सामुदायिक भवन, रोड निर्माण, पुलिया निर्माण, मुरम रोड निर्माण, विद्युतीकरण, जलग्रहण क्षेत्र उपचार, सीसी रोड निर्माण, निस्तार तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, ग्रेवल रोड निर्माण, स्टाप डेम गहरीकरण, घाट कटिंग एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण शामिल हैं, स्वीकृत कर दिये थे।
मार्च 2020 में शिवराज सरकार के आने के बाद इनमें से 102 कार्य पूर्ण कर दिये और 10 विकास कार्य होल्ड कर दिये जिनमें कार्य आरंभ नहीं किया तथा 201 विकास कार्य निरस्त कर दिये। इन विकास कार्यों की स्वीकृति संघ के संचालक मंडल ने प्रदान कर दी थी, चूंकि संघ का स्वरुप सहकारिता का है इसलिये आयुक्त सहकारिता ने अपने अधिकारों का उपयोग कर शिवराज सरकार में 313 विकास कार्यों में से 201 कार्यों को निरस्त कर दिया है। मजेदार बात यह रही कि आयुक्त सहकारिता द्वारा विकास कार्य निरस्त करने के बाद भी गंधवानी में पुलिया निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण के दो कार्य संघ ने इसलिये पूर्ण कर दिये क्योंकि इनके कार्य निस्तीकरण के पहले ही प्रारंभ हो गये थे। एक विधानसभा सीट में इतनी भारी संख्या में विकास कार्य स्वीकृत करने का यह बिरला ही उदाहरण है। ये 313 विकास कार्य गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के चार विकासखण्डों गंधवानी, बाग, तिरला और सरदारपुर में स्वीकृत किये गये थे तथा संघ ने धार वनमंडल को इन्हें बजट देकर पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
- डॉ. नवीन जोशी
वन मंत्री शाह ने पूर्व वन मंत्री के 201 विकास कार्य नामंजूर कर दिये
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1401
Related News
Latest News
- 'पता नहीं क्या चाहते हैं राहुल गांधी, अब तो शर्म आती है..,' नेता प्रतिपक्ष पर जमकर बरसे सीएम डॉ. मोहन, बोले- देश से साफ होने जा रही कांग्रेस
- तेहरान फिल्म रिलीज़: जॉन अब्राहम की थ्रिलर में एक्शन और जासूसी का तड़का, बिना किसी एजेंडे के
- क्या आपने सुना है? सुपरस्टार राजेश खन्ना और अनीता आडवाणी की गुपचुप शादी का खुलासा…
- यूक्रेनी स्नाइपर ने 13,000 फीट की दूरी से विश्व रिकॉर्ड तोड़ा
- बिगड़ती वित्तीय स्थिति को सुधारने सरकार का अनुशासन सख्त, विभागों से शेष राशि वापसी के निर्देश
- रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस