भोपाल 14 नवंबर 2022। वर्तमान वन मंत्री विजय शाह ने पिछली कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंघार के 201 विकास कार्य नामंजूर कर दिये हैं। दरअसल वन विभाग के अंतर्गत आने वाले मप्र लघु वनोपज सहकारी संघ का अध्यक्ष भी उमंग सिंघार थे और इस संघ का अध्यक्ष रहते अपने संघ से मिले करोड़ों रुपयों के विवेकाधीन कोष से धार जिले में आने वाली अपनी विधानसभा सीट गंधवानी में कुल 313 विकास कार्य जिनमें तालाब/स्टाप डेम निर्माण, हैंडपम्प, सामुदायिक भवन, रोड निर्माण, पुलिया निर्माण, मुरम रोड निर्माण, विद्युतीकरण, जलग्रहण क्षेत्र उपचार, सीसी रोड निर्माण, निस्तार तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, ग्रेवल रोड निर्माण, स्टाप डेम गहरीकरण, घाट कटिंग एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण शामिल हैं, स्वीकृत कर दिये थे।
मार्च 2020 में शिवराज सरकार के आने के बाद इनमें से 102 कार्य पूर्ण कर दिये और 10 विकास कार्य होल्ड कर दिये जिनमें कार्य आरंभ नहीं किया तथा 201 विकास कार्य निरस्त कर दिये। इन विकास कार्यों की स्वीकृति संघ के संचालक मंडल ने प्रदान कर दी थी, चूंकि संघ का स्वरुप सहकारिता का है इसलिये आयुक्त सहकारिता ने अपने अधिकारों का उपयोग कर शिवराज सरकार में 313 विकास कार्यों में से 201 कार्यों को निरस्त कर दिया है। मजेदार बात यह रही कि आयुक्त सहकारिता द्वारा विकास कार्य निरस्त करने के बाद भी गंधवानी में पुलिया निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण के दो कार्य संघ ने इसलिये पूर्ण कर दिये क्योंकि इनके कार्य निस्तीकरण के पहले ही प्रारंभ हो गये थे। एक विधानसभा सीट में इतनी भारी संख्या में विकास कार्य स्वीकृत करने का यह बिरला ही उदाहरण है। ये 313 विकास कार्य गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के चार विकासखण्डों गंधवानी, बाग, तिरला और सरदारपुर में स्वीकृत किये गये थे तथा संघ ने धार वनमंडल को इन्हें बजट देकर पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
- डॉ. नवीन जोशी
वन मंत्री शाह ने पूर्व वन मंत्री के 201 विकास कार्य नामंजूर कर दिये
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1378
Related News
Latest News
- ⚓ रूस ने भारतीय नौसेना को सौंपा नया स्टील्थ फ्रिगेट 'तमाल', रक्षा साझेदारी को मिली नई मजबूती
- F-35B स्टील्थ फाइटर की केरल में मौजूदगी पर बड़ा खुलासा: क्या है अमेरिका-यूके की असली कहानी?
- मोहन यादव की रणनीतिक जीत: हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध अध्यक्ष, गुटबाज़ों को तगड़ा झटका
- चीन में कैश का संकट: मोबाइल पेमेंट ने नोट और सिक्कों को किया विलुप्त – ‘ले मोंडे’ रिपोर्ट
- मोहन-हेमंत की जोड़ी का 'डबल इंजन' तैयार: सत्ता-संगठन में दिखेगा नया तालमेल
- महिला सर्जरी में तकनीकी क्रांति: हर हेल्थ हॉस्पिटल में भारत का पहला स्वदेशी सर्जिकल टेली-रोबोटिक सिस्टम 'SSI मंत्रा' का लोकार्पण
Latest Posts

