×

रजनीकांत की 'वेट्टैयन' का प्रीव्यू रिलीज: थलाइवर का स्वैग, अमिताभ बच्चन से होगा आमना-सामना

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Location: भोपाल                                                 👤Posted By: prativad                                                                         Views: 1894

भोपाल: 21 सितंबर 2024। सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अभिनय से सजी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वेट्टैयन' का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है। फिल्म में रजनीकांत अपने खास स्वैग और दमदार एक्शन के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि अमिताभ बच्चन का प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।

भव्य ऑडियो लॉन्च और प्रीव्यू इवेंट
20 सितंबर को चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में 'वेट्टैयन' का भव्य ऑडियो लॉन्च और प्रीव्यू इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने शिरकत की। टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सामाजिक संदेश भी शामिल है और इसे 10 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

प्रीव्यू की झलकियां
फिल्म के प्रीव्यू में रजनीकांत को एक्शन मोड में दिखाया गया है, जबकि अमिताभ बच्चन पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आते हैं। फिल्म के अंत में रजनीकांत को पुलिस की वर्दी में भी देखा गया है, लेकिन उनके किरदार की पूरी भूमिका का अभी खुलासा नहीं हुआ है। प्रीव्यू में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के बीच एक टक्कर निश्चित लग रही है। इसके साथ ही फहद फासिल, राणा दग्गूबाती, मंजू वॉरियर जैसे बड़े सितारों की झलक भी दिखाई गई है।

अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत
फिल्म 'वेट्टैयन' को टीजे ज्ञानवेल ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसकी कहानी बी किरुथिका द्वारा लिखी गई है। अनिरुद्ध रविचंदर ने इस फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा, फिल्म में फहद फासिल, राणा दग्गूबाती, मंजू वॉरियर, रितिका सिंह, दुशरा विजयन, रोहिणी, राव रमेश और रमेश थिलक जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'वेट्टैयन' का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।

Related News

Global News