
16 अप्रैल 2025। प्रतिवाद ब्यूरो — अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Meta अब एक ऐसे एंटीट्रस्ट ट्रायल का सामना कर रही है, जो उसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स को बेचने के लिए मजबूर कर सकता है। अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने मेटा पर आरोप लगाया है कि कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपनी बादशाहत बनाए रखने के लिए प्रतिस्पर्धियों को खरीदकर बाज़ार की स्वतंत्रता को कुचल दिया।
☑️ क्या वाकई “खरीदो या खत्म करो” रणनीति पर चली मेटा?
सोमवार से वाशिंगटन डीसी की एक संघीय अदालत में ऐतिहासिक मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई, जिसमें FTC ने मेटा के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाए हैं। FTC का कहना है कि मेटा ने जानबूझकर उभरती कंपनियों को खरीदकर प्रतिस्पर्धा को दबाया — ठीक वैसा ही किया जब 2012 में इंस्टाग्राम को $1 बिलियन और 2014 में व्हाट्सएप को $19 बिलियन में खरीदा गया।
FTC के वकील डैनियल मैथेसन ने कोर्ट को ज़ुकरबर्ग के पुराने ईमेल दिखाते हुए कहा कि यह “धुआं उठता सबूत” है — खासतौर पर 2012 का वह ईमेल जिसमें ज़ुकरबर्ग ने लिखा कि इंस्टाग्राम को “निष्क्रिय करना” जरूरी है। यानी, प्रतिद्वंद्वी बनने से पहले ही उसे खरीद लो।
☑️ ज़ुकरबर्ग की सफाई:
गवाही के दौरान मेटा प्रमुख मार्क ज़ुकरबर्ग ने कहा कि ये ईमेल सिर्फ शुरुआती विचार-विमर्श थे। उन्होंने दलील दी कि मेटा ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में बड़े स्तर पर सुधार किए हैं और यूज़र अनुभव को बेहतर बनाया है। लेकिन अगले ही दिन उन्होंने माना कि इंस्टाग्राम के पास मेटा के कैमरे से बेहतर टेक्नोलॉजी थी।
📱 टिकटॉक से डर? या दबाव से बचाव?
मेटा के वकीलों ने FTC के आरोपों को नकारते हुए कहा कि कंपनी को टिकटॉक जैसे नए और तेज़ी से बढ़ते प्लेटफॉर्म्स से तगड़ी चुनौती मिल रही है, इसलिए बाजार में मेटा का दबदबा नहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धा बनी हुई है।
☑️ राजनीति भी बनी बैकड्रॉप:
यह मुकदमा ट्रम्प प्रशासन के दौरान टेक कंपनियों पर शुरू हुई सख्ती का हिस्सा है। हाल ही में ट्रम्प के व्हाइट हाउस में लौटने के बाद मेटा ने उनसे करीबी बढ़ाने की कोशिशें की हैं — चाहे वह उद्घाटन फंड में योगदान हो या कंटेंट मॉडरेशन की ढील। यहां तक कि जनवरी में कंपनी ने ट्रम्प को $25 मिलियन देकर उनके निलंबित अकाउंट मामले को भी निपटाया।
☑️ क्या टूटेगा मेटा?
अगर कोर्ट ने FTC के पक्ष में फैसला दिया, तो मेटा को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को अलग करने का आदेश मिल सकता है। ये फैसला मेटा के 3.5 अरब वैश्विक यूज़र्स को प्रभावित करेगा, जो Facebook, Instagram और WhatsApp का रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह कानूनी लड़ाई लंबी खिंच सकती है, और अपील की संभावनाएं दोनों पक्षों के लिए खुली रहेंगी।