
? Prativad.com | एंटरटेनमेंट डेस्क
20 अप्रैल 2025। उत्तराखंड में "उर्वशी रौतेला के नाम पर मंदिर" होने के दावे ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। वायरल वीडियो के चलते अभिनेत्री को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा। लेकिन अब उर्वशी ने इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है — "मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, लोग सुनते नहीं, सिर्फ फैलाते हैं।"
?️ उर्वशी की टीम की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया:
"अभिनेत्री ने कहा था कि उत्तराखंड में ‘मेरे नाम पर मंदिर है’, यानी 'उर्वशी' नाम पर, न कि ‘उर्वशी रौतेला’ के नाम पर मंदिर है। लेकिन लोगों ने बिना संदर्भ समझे इसे गलत अर्थों में ले लिया। बस ‘उर्वशी’ और ‘मंदिर’ शब्द सुनते ही मान लिया कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा कर रहे हैं!"
? उर्वशी रौतेला ने उन सभी लोगों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिन्होंने इस बयान को लेकर भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियाँ की हैं। उन्होंने कहा:
"फैक्ट्स चेक किए बिना किसी के भी खिलाफ बयान देना एक तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत है। सभी को एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझदारी दिखानी चाहिए।"
? ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब उर्वशी ने सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में कहा कि उनके नाम पर उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के पास एक मंदिर है। इस बयान के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, और फिर शुरू हुआ सोशल मीडिया का ट्रोलिंग तूफ़ान।
? क्या है सच्चाई?
बद्रीनाथ धाम से जुड़े एक वरिष्ठ पुजारी ने इस दावे का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि वहां ‘उर्वशी मंदिर’ तो है, लेकिन उसका संबंध अभिनेत्री से नहीं बल्कि देवी सती से है। यह मंदिर 108 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है और भारतीय संस्कृति की ऐतिहासिक धरोहर है।
? उर्वशी ने आगे यह भी कहा कि कॉलेज टाइम में उन्हें ‘दमदमी माई’ के नाम से जाना जाता था — और इसके समर्थन में मीडिया आर्टिकल्स भी मौजूद हैं। लेकिन किसी भी बात को गलत तरीके से पेश करना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।