
7 अगस्त 2025 — मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि एक प्रेस इवेंट में उनके बर्ताव को लेकर। महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार 2025 के कार्यक्रम के दौरान काजोल ने एक पत्रकार के हिंदी में बोलने के अनुरोध पर नाराज़गी जताई और कहा, "अभी मैं हिंदी में बोलूं? जिसको समझना है, वो समझ लेंगे।" उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
◼️ क्या हुआ था इवेंट में?
कार्यक्रम में काजोल अपनी मां और दिग्गज अदाकारा तनुजा के साथ पहुंची थीं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मराठी और अंग्रेज़ी में सवालों के जवाब दिए। तभी एक रिपोर्टर ने उनसे अनुरोध किया कि वे अपना बयान हिंदी में भी दें। इस पर काजोल ने नाराज़गी जताई और हिंदी में बात करने से इनकार कर दिया।
◼️ सोशल मीडिया पर बवाल
काजोल का यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें घेर लिया। एक यूज़र ने लिखा, "हिंदी फिल्मों की वजह से नाम कमाया और अब हिंदी बोलने में शर्म आती है? तो फिर मराठी फिल्मों में ही काम करें।"
एक और ने तंज कसते हुए कहा, "हिंदी से स्टार बनीं, अब मराठी बोलकर नेता बनने की कोशिश कर रही हैं।"
कई यूज़र्स ने इसे "दोगलापन" और हिंदी भाषा का "अपमान" बताया।
◼️ काजोल की सफाई नहीं आई
फिलहाल, काजोल ने इस विवाद पर कोई सफाई नहीं दी है। हालांकि, उसी दिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट जरूर साझा की। उन्होंने मंच पर अपनी मां के साथ मौजूदगी को खास बताया और लिखा, "जन्मदिन पर उसी मंच पर चलना जहाँ मेरी माँ चला करती थीं... ब्रह्मांड मुझे याद दिला रहा है कि मैं कहाँ से आई हूँ।"
◼️ आखिरी बार इन फिल्मों में दिखीं
काजोल को हाल ही में "सरज़मीन" में पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान के साथ देखा गया था।