
Place:
मुंबई 👤By: prativad Views: 205
21 अगस्त 2025। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार अपना पहला बड़ा कदम रख लिया है। 20 अगस्त को उनकी डेब्यू सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू लॉन्च किया गया, जिसे उन्होंने स्वयं निर्देशित किया है। इस मौके को और भी खास बनाया शाहरुख खान और उनके परिवार की मौजूदगी ने।
इवेंट में आर्यन पहली बार पब्लिक के सामने स्टेज पर आए और अपना भाषण दिया। मगर जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया, सबको साफ नजर आया कि वह काफी नर्वस हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि इस दिन के लिए वह लगातार कई दिनों से तैयारी कर रहे थे।
He is speaking exactly like #ShahRukhKhan???? ❤️
— Siddharth Mathur (@TheSidMathur) August 20, 2025
pic.twitter.com/jbV7Z0g6v6
शाहरुख ने कराया बेटे का इंट्रोडक्शन
लॉन्च इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में अपने बेटे आर्यन को मंच पर बुलाते हैं। इसके बाद आर्यन जैसे ही स्पीच देने लगे, उन्होंने मजाक में कहा कि वह इतने घबराए हुए हैं कि उन्होंने टेलीप्रॉम्प्टर से लेकर कागज़ पर लिखी स्पीच तक सब तैयार रखा है। यहां तक कि उन्होंने हंसते हुए कहा— अगर तब भी गलती हो गई तो पापा तो हैं ही बचाने के लिए।
वीडियो में कैमरे में यह प्यारा पल भी कैद हुआ, जहां सुपरस्टार शाहरुख खान बेटे की मदद के लिए अपनी पीठ पर स्पीच का स्क्रिप्ट लगाए खड़े नजर आए।
आर्यन की ईमानदार अपील
अपने पहले पब्लिक स्पीच के दौरान आर्यन ने लोगों से folded hands में कहा कि अगर वह नर्वसनेस के कारण कोई गलती कर दें तो उन्हें माफ किया जाए, क्योंकि यह उनका पहला अनुभव है।
शो और स्टारकास्ट
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्टारकास्ट भी काफी दमदार है जिसमें बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल और गौतमी कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं। इस सीरीज़ को गौरी खान ने अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत प्रोड्यूस किया है। आर्यन खान ने इसे सह-निर्माता बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर लिखा और निर्देशित किया है।
यह बहुप्रतीक्षित सीरीज़ 18 सितंबर को प्रीमियर होगी।