
22 अगस्त 2025। सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना चुकीं ‘लॉक अप’ फेम और ‘कच्चा बादाम’ गाने से रातों-रात सुर्खियों में आईं अंजलि अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है थाईलैंड के पटाया से सामने आया उनका एक डांस वीडियो, जिसमें वह चमकदार पेस्टल ड्रेस पहनकर बैकग्राउंड डांसर्स संग "ओ साकी साकी" पर डांस करती दिखाई देती हैं।
वीडियो के सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गया और नेटिज़न्स कयास लगाने लगे कि अंजलि ने शायद अब क्लबों में पेशेवर परफ़ॉर्मेंस देना शुरू कर दिया है। हालांकि अब तक उन्होंने करियर बदलने की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सोशल मीडिया पर इस क्लिप को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ यूज़र्स ने उनके कदम की आलोचना करते हुए सवाल उठाए, तो कई प्रशंसक उनके समर्थन में खड़े हुए। एक यूज़र ने लिखा, "जब अंतरराष्ट्रीय कलाकार स्टेज पर डांस करते हैं तो लोग सराहते हैं, लेकिन अंजलि को देखकर तुरंत आलोचना क्यों होती है? यह भी तो कला ही है।" वहीं एक अन्य ने कमेंट किया कि, "वायरल स्टार्स की लोकप्रियता लंबी नहीं टिकती, बेहतर होगा कि वह किसी स्थायी करियर की तरफ कदम बढ़ाएँ।"
#WATCH : Video of Kachcha Badam fame Anjali Arora dancing in a club in Thailand.
— ViralVolt???? (@ViralVolT1) August 21, 2025
#AnjaliArora #anjaliarorahot #Thailand #KachchaBadam #Anjali pic.twitter.com/VrjeoSkwdu
इसके जवाब में, समर्थकों का कहना है कि अंजलि अपना हुनर दिखाकर ईमानदारी से करियर बना रही हैं और इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
अंजलि अरोड़ा पहले भी अपने वीडियोज़ और बयानों की वजह से कई बार ऑनलाइन बहस का केंद्र रही हैं। फिलहाल, उन्होंने इस ताज़ा वायरल वीडियो को लेकर चुप्पी साध रखी है, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है कि इस पर उनका अगला क़दम क्या होगा।