
24 अगस्त 2025। बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुई उत्पीड़न की घटनाओं को याद करते हुए दर्दनाक अनुभव साझा किए। उन्होंने खुलासा किया कि अपने गृहनगर डोंबिवली की सड़कों पर उन्हें कई बार छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा, लेकिन भीड़ और अफरा-तफरी के कारण वह उस समय कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकीं।
डेज़ी ने बताया कि एक बार फुटपाथ पर चलते हुए अचानक एक व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और जब तक उन्होंने पीछे मुड़कर देखा, तब तक वह शख्स गायब हो चुका था। अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि माहौल ऐसा था कि वह चाहकर भी कुछ कह या कर नहीं पाईं।
हालांकि, जयपुर में शूटिंग के दौरान हुई एक घटना में उनकी चुप्पी टूटी। हवेली में गाने के सीक्वेंस की शूटिंग के समय जब भीड़ में किसी ने उनकी पीठ छुई, तो डेज़ी ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए पीछे मौजूद लोगों को मारना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह पल उनके गुस्से से भरा हुआ था और उन्होंने किसी को भी बख्शा नहीं।
अभिनेत्री ने आगे बताया कि शूट पैक-अप के बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें धमकाने की कोशिश की। इस पर उन्होंने भी पलटकर जवाब दिया और कहा कि अगर हिम्मत है तो सामने आकर बर्ताव करो, भीड़ में छिपकर कायरों जैसा व्यवहार मत करो।
अपने इस गुस्से भरे रिएक्शन को लेकर डेज़ी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने यह सब इसलिए किया क्योंकि उन्हें यह महसूस हुआ कि उन्हें केवल लड़की होने की वजह से टारगेट किया गया था।
काम की बात करें तो डेज़ी शाह आखिरी बार 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म "मिस्ट्री ऑफ़ द टैटू" में दिखाई दी थीं। फिलहाल उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। वहीं बिग बॉस 19 में उनकी एंट्री की चर्चाओं को अभिनेत्री ने खारिज करते हुए साफ कहा कि वह शायद कभी भी इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी।