
3 सितंबर 2025। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कई ब्रांड्स पर बिना अनुमति उनकी तस्वीरों के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने इसे "अनैतिक और अस्वीकार्य" बताया और चेतावनी दी कि अगर तस्वीरें नहीं हटाई गईं तो वह ब्रांड्स को सीधे चुनौती देंगी।
इंस्टाग्राम पर फूटा गुस्सा
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक लंबा नोट लिखकर कहा—
"एक महिला होने के नाते जो अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करती है, मैंने देखा कि मेरी तस्वीरें कई ब्रांड्स की वेबसाइटों पर इस्तेमाल हो रही हैं—वो भी बिना अनुमति और अधिकार के। यह कैसे स्वीकार्य है? जब कोई आर्टिस्ट आपके कपड़े या गहने पहनता है, तो उसे क्रेडिट देकर पोस्ट करते हैं, लेकिन वही तस्वीरें अपनी वेबसाइट पर डालना गलत है। चलो, चीज़ों को नैतिक रखें, है ना?"
उन्होंने आगे लिखा—
"असल में मैं यही कह रही हूँ कि इससे पहले कि मैं तुम्हें डाँटना शुरू करूँ, मेरी तस्वीरें हटा दो...या फिर बताओ कि मैं अपना इनवॉइस कहाँ भेजूँ। फैसला तुम्हारा!"
इसके साथ ही उन्होंने चार हँसते हुए इमोजी भी लगाए।
तब्बू ने की हामी
सोनाक्षी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री तब्बू ने लिखा—
"मुझे पता था कि मैं अकेली नहीं हूँ जिसने ऐसा महसूस किया है।"
पर्सनल लाइफ़ और वर्क फ्रंट
सोनाक्षी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति ज़हीर इकबाल के साथ एक मज़ेदार वीडियो साझा किया जिसमें दोनों की मस्ती देखते ही बनती है।
गणेश चतुर्थी पर यह कपल सलमान खान के घर बप्पा की आरती में भी शामिल हुआ। बता दें, सोनाक्षी और ज़हीर ने 23 जून 2024 को 7 साल के रिलेशन के बाद शादी की थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सोनाक्षी अगली बार तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ में दिखाई देंगी, जिसमें शिल्पा शिरोडकर भी अहम भूमिका निभा रही हैं।