
26 सितंबर 2025। Škoda Auto इंडिया ने अपनी आइकॉनिक परफॉर्मेंस सेडान Octavia RS की भारत में वापसी का ऐलान किया है। इस ग्लोबल आइकॉन की प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर 2025 से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। कार भारत में सीमित संख्या में फुल-बिल्ट यूनिट (FBU) के रूप में उपलब्ध होगी।
ब्रैंड का वादा और विरासत
Škoda Auto इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “Octavia RS सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि जुनून और परफॉर्मेंस की पहचान है। दो दशक से ज्यादा समय से इस बैज ने दुनियाभर के शौकीनों का दिल जीता है। इसकी वापसी भारत में एक लीजेंड की वापसी है।”
क्या है खास?
नई Octavia RS पहले से ज्यादा शार्प, बोल्ड और एक्सक्लूसिव होगी। इसे खासतौर पर उन ड्राइविंग उत्साही लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो बेमिसाल ड्राइविंग डायनामिक्स और स्पोर्टी डिज़ाइन की तलाश में हैं।
RS बैज की ताकत
RS का मतलब है Rally Sport – यह बैज लंबे समय से परफॉर्मेंस और मोटरस्पोर्ट इंजीनियरिंग का प्रतीक रहा है। भारत में Octavia RS पहली बार 2004 में लॉन्च हुई थी, जब यह देश की पहली टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली पैसेंजर कार बनी थी। तब से हर जेनरेशन ने अपने फैंस का दिल जीता और यूरोपीय इंजीनियरिंग के साथ रोज़मर्रा की ड्राइविंग को खास बनाया।