×

स्कोडा ऑटो ने भारत में नई कुशाक का किया अनावरण

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 131

यूरोपियन टेक्नोलॉजी अब और अधिक सुलभ – #ईज़ीटूलव

कोच्चि, 21 जनवरी 2026। स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज भारत में नई स्कोडा कुशाक को लॉन्च किया। यह एसयूवी ब्रांड की उस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाती है, जिसके तहत यूरोपियन टेक्नोलॉजी को भारतीय सड़कों के लिए अधिक सुलभ बनाया जा रहा है। इंडिया 2.0 स्ट्रैटेजी के तहत पेश की गई कुशाक, स्कोडा के लिए भारत में ग्रोथ की मजबूत नींव साबित हुई है। नई कुशाक, सेगमेंट-फर्स्ट टेक्नोलॉजी, मॉडर्न डिजाइन, बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स और एडवांस सेफ्टी के साथ वैल्यू को नए स्तर पर ले जाती है।

ईज़ी टू लव. मेड इन इंडिया, फॉर इंडिया
2021 में डेब्यू करने वाली कुशाक, जिसका नाम संस्कृत शब्द “कुशक” (एम्परर) से प्रेरित है, एमक्यूबी-ए0-आईएन प्लेटफॉर्म पर आधारित स्कोडा ऑटो की पहली कार थी। यह प्लेटफॉर्म भारत और चेक रिपब्लिक की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया था, जिसमें अफोर्डेबल ओनरशिप और मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान दिया गया।
नई कुशाक इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए कई नए सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आती है, वहीं अपने प्रेडेसेसर के प्रैक्टिकल फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स विद वेंटिलेशन, क्रूज़ कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा विद सेंसर्स, वायरलेस चार्जिंग को भी बरकरार रखती है।
आज कुशाक, कोडियाक और कायलाक के साथ मिलकर स्कोडा ऑटो इंडिया के ऐसे एसयूवी पोर्टफोलियो का हिस्सा है, जो हर एस्पिरेशन और हर प्राइस पॉइंट को कवर करता है।

ईज़ी टू फ्लॉन्ट: मॉडर्न सॉलिड डिजाइन, मोंटे कार्लो बैज के साथ
नई कुशाक में स्कोडा की मॉडर्न सॉलिड डिजाइन फिलॉसफी को अपनाया गया है। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, क्रोम रिब्स और इल्यूमिनेटेड लाइट बैंड दिया गया है।
फ्रंट में नए एलईडी हेडलैम्प्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और एलईडी फॉग लैम्प्स मिलते हैं। रियर में कनेक्टेड टेललैम्प्स, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और इल्यूमिनेटेड ‘स्कोडा’ लेटरिंग दी गई है।
सभी वेरिएंट्स में अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड हैं, जो इसे स्पोर्टी प्रोफाइल और डायनामिक ऑन-रोड स्टांस देते हैं।
नई कुशाक अब तीन नए कलर ऑप्शंस — शिमला ग्रीन, स्टील ग्रे और चेरी रेड — में उपलब्ध होगी। इसके अलावा कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर, लावा ब्लू और डीप ब्लैक जैसे मौजूदा रंग भी मिलेंगे।
पहली बार, मोंटे कार्लो बैज लॉन्च से ही उपलब्ध होगा, जो इसके स्टाइल क्वोशिएंट को और बढ़ाता है।

ईज़ी टू ड्राइव: रियल ऑटोमैटिक्स की पूरी रेंज
188 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ नई कुशाक शानदार हाई-स्पीड मैनर्स और खराब सड़कों पर भी दमदार परफॉर्मेंस देती है।
इसमें सेगमेंट-फर्स्ट ऑल-न्यू 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जिसे एफिशिएंट और पावरफुल 1.0 टीएसआई इंजन के साथ जोड़ा गया है, जो 85 किलोवॉट पावर और 178 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ऑप्शन में भी उपलब्ध है।
परफॉर्मेंस पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए 1.5 टीएसआई इंजन दिया गया है, जो 110 किलोवॉट पावर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसमें एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है। नई कुशाक में 1.5 टीएसआई वेरिएंट को अब सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं।

ईज़ी ऑन द एक्सपीरियंस
नई कुशाक में पहली बार पैनोरामिक सनरूफ, ड्यूल-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और सेगमेंट-फर्स्ट रियर सीट मसाज फंक्शन दिया गया है।
इसके अलावा इसमें 6-वे इलेक्ट्रिक सीट्स विद वेंटिलेशन, स्कोडा साउंड सिस्टम (6 स्पीकर्स और सबवूफर), और 491 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे बढ़ाकर 1,405 लीटर तक किया जा सकता है।
क्लाइमेट्रॉनिक ऑटो एसी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, रियर वाइपर और रियर डिफॉगर अब सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड हैं।
हायर वेरिएंट्स में 10.25-इंच डिजिटल कॉकपिट और मिड वेरिएंट्स में 8-इंच डिजिटल कॉकपिट दिया गया है।

एआई कम्पैनियन – गूगल पावर्ड
नई कुशाक में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट मिलता है।
इसका एडवांस वॉइस असिस्टेंट, गूगल ऑटोमोटिव एआई एजेंट द्वारा पावर्ड है, जो जेमिनी टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है। यह सिस्टम रियल-टाइम न्यूज़ और ट्रेंड्स उपलब्ध कराता है तथा हैंड्स-फ्री तरीके से म्यूज़िक, कॉल्स, नेविगेशन और क्लाइमेट कंट्रोल को मैनेज करने की सुविधा देता है।
यह इंफोटेनमेंट सिस्टम इंडियन इंग्लिश एक्सेंट्स को भी पहचानता है, जिससे इन-कार डिजिटल एक्सपीरियंस और अधिक इंट्यूटिव बनता है।

ईज़ी टू ट्रस्ट
नई कुशाक अपनी 5-स्टार ग्लोबल एनकैप रेटिंग के साथ सेफ्टी में नए बेंचमार्क स्थापित करती है।
सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स और 25 से अधिक एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं, जबकि टॉप वेरिएंट्स में यह संख्या 40 से अधिक हो जाती है।
ऑल-वेदर विज़िबिलिटी और सेफ्टी के लिए रियर वाइपर, रियर डिफॉगर, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

ईज़ी टू ओन: स्कोडा सुपर केयर पैकेज
नई कुशाक के साथ स्कोडा सुपर केयर पैकेज दिया गया है, जिसमें

4 ईयर / 1,00,000 किलोमीटर स्टैंडर्ड वॉरंटी

4 ईयर रोडसाइड असिस्टेंस

4 लेबर-फ्री सर्विसेज (2 ईयर या 30,000 किलोमीटर तक)
शामिल हैं।
ग्राहक वॉरंटी को बढ़ाकर कुल 6 ईयर तक कर सकते हैं। इसके साथ 6 ईयर करॉज़न वॉरंटी और 3 ईयर पेंट वॉरंटी भी दी जा रही है।

प्री-बुकिंग और डिलीवरी
नई स्कोडा कुशाक की प्री-बुकिंग ₹15,000 में स्कोडा ऑटो इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। डिलीवरी मार्च 2026 के अंत तक शुरू की जाएगी।

Related News

Global News