×

वॉलमार्ट मार्केटप्लेस ने डीजीएफटी और एफआईईओ के साथ मिलकर ‘वॉलमार्ट ग्रोथ समिट: इंडिया सेलर समिट’ का आयोजन किया

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 136

नई दिल्ली 23 दिसंबर 2025। वॉलमार्ट मार्केटप्लेस ने विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) और फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस (एफआईईओ) के साथ मिलकर जयपुर, राजस्थान में अपने रीजनल सेलर आउटरीच इवेंट – वॉलमार्ट ग्रोथ समिट : इंडिया सेलर समिट का आयोजन किया। इस सम्मेलन में छोटे उद्यमों को निर्यात में सहयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं, विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करने पर फोकस किया गया, ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने और वैश्विक स्तर पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिले।

टेक्सटाइल्स, हैंडीक्राफ्ट, होम डेकोर, अपैरल और ज्वेलरी एक्सपोर्ट के लिए मशहूर जयपुर को इस सम्मेलन के लिए पहले शहर के रूप में चुना गया। यह आयोजन भारत सरकार के डिस्ट्रिक्ट एज एक्सपोर्ट हब (डीईएच) पहल के अनुरूप है। यह आयोजन देशभर के निर्यात प्रधान जिलों में इस तरह के क्षेत्रीय आयोजनों की शुरुआत है। इन कार्यक्रमों को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे एमएसएमई को वैश्विक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए वॉलमार्ट मार्केटप्लेस पर सेलर के रूप में जुड़ते हुए सीमापार व्यापार को बढ़ाने में सक्षम बनाया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक श्री मोइन अफाक ने एमएसएमई को वैश्विक व्यापार में प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उन्हें स्थानीय स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करते हुए भारत की निर्यात क्षमताओं को बढ़ाना है कि एमएसएमई को जिला स्तर पर ही वैश्विक व्यापार के लिए तैयार किया जाए। वॉलमार्ट मार्केटप्लेस के साथ हमारी यह साझेदारी इसी लक्ष्य को दर्शाती है। वॉलमार्ट की एक्सपोर्ट रेडीनेस पहल से सीधे जमीनी स्तर पर उद्यमियों को स्ट्रक्चर्ड ट्रेनिंग, डिजिटल इनेबलमेंट और मार्केट एक्सेस सपोर्ट मिलता है।’

एफआईईओ राजस्थान चैप्टर के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री भूपिंदर सिंह ने कहा कि इस तरह की साझेदारियां भारत के छोटे उद्यमों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सफल बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा, ‘सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं को साझा करने और समर्थन प्रदान करने से एमएसएमई को न केवल अमेरिका जैसे बाजारों में पहुंचने, बल्कि वहां सफल होने का रास्ता मिलता है, साथ ही ये उद्यम भारत के व्यापक विकास लक्ष्यों में योगदान देने में सक्षम होते हैं। डिजिटल मार्केट एमएसएमई के लिए विस्तार का सही प्लेटफॉर्म है, जहां उन्हें निर्यात में सक्षम बनने का मौका मिलता है। इस पहल के माध्यम से वॉलमार्ट उन्हें स्ट्रक्चर्ड ऑनबोर्डिंग का लाभ लेने का मौका देता है। साथ ही बाजार तक सीधी पहुंच प्रदान करता है।’

वॉलमार्ट क्रॉस बॉर्डर ट्रेड के ग्रुप डायरेक्टर अशिन मैथ्यू ने जयपुर में एमएसएमई से जुड़ने पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘इस आयोजन ने हमें भारत के अग्रणी क्राफ्ट हब में शुमार जयपुर के सेलर्स से जुड़ने और उन्हें वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान का मूल्यवान अवसर प्रदान किया है। डीजीएफटी और एफआईईओ के साथ हमारी साझेदारी ने हमें ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करने में मदद दी है, जो राजस्थान की मजबूत निर्यात क्षमताओं को प्रदर्शित करता है। वॉलमार्ट मार्केटप्लेस पर विकास करने के व्यावहारिक तरीके के साथ हमारा फोकस उन्हें निर्यात के लिए तैयार होने, अपनी पहुंच बढ़ाने और मजबूत व सस्टेनेबल क्रॉस बॉर्डर बिजनेस स्थापित करने में मदद करना है।’

राजस्थान के उद्यमी अपनी वैश्विक पहुंच बढ़ा रहे हैं। केजी एक्सपोर्ट्स के क्लेवेट और नंदन टेरी के कैसेलिनो और एर्गोड के विजारी जैसे ब्रांड दिखाते हैं कि कैसे वॉलमार्ट मार्केटप्लेस के इंटीग्रेशन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज विकास किया जा सकता है।

केजी एक्सपोर्ट्स अपने कैटलॉग को मजबूत करते हुए, कीमत को प्रतिस्पर्धी बनाते हुए और दक्षता बढ़ाने के लिए वॉलमार्ट फुलफिलमेंट सर्विस (डब्ल्यूएफएस) का प्रयोग करते हुए जयपुर के जूट निर्मित हस्तशिल्प को अमेरिका के घरों तक लेकर गया है। इसी बीच, नंदन टेरी ने अपनी कैसेलिनो बाथ लिनेन रेंज को 30 से 90 एसकेयू तक विस्तार दिया है। इन्वेंटरी प्लानिंग को बेहतर करते हुए, कीमतों को लेकर सही मार्गदर्शन और विजिबिलिटी टूल्स की मदद से इसने सालाना आधार पर तेज विकास दर्ज किया है। सफलता की ये कहानियां वैश्विक बाजार में राजस्थान की बढ़ती मौजूदगी को दिखाती हैं। साथ ही उस विकास की तस्वीर भी दिखाती हैं, जिसे भारतीय निर्यातक वॉलमार्ट के साथ मिलकर क्रॉस बॉर्डर ट्रेड में हासिल कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान 700 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। सम्मेलन के संवाद सत्र ने सेलर्स को निर्यात के सफर को लेकर व्यापक जानकारी दी। इसमें वॉलमार्ट डॉट कॉम पर भारत के बने उत्पादों की मांग से जुड़े ट्रेंड, ऑपरेशनल एवं क्रॉस बॉर्डर कम्प्लायंस से जुड़ी जरूरतों, लॉजिस्टिक्स और ब्रांड बिल्डिंग सॉल्यूशंस पर बात हुई। इसमें हिस्सा लेने वालों में ऐसे निर्यातक शामिल रहे, जो अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स में दखल बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही राजस्थान के शिल्प एवं टेक्सटाइल क्लस्टर से जुड़े मैन्युफैक्चरर्स एवं एमएसएमई और वॉलमार्ट मार्केटप्लेस के मौजूदा सेलर्स ने भी इसमें हिस्सा लिया।

Related News

Latest News

Global News