×

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और अकासा एयर के बीच सतत विमानन ईंधन (SAF) आपूर्ति को लेकर आशय पत्र पर हस्ताक्षर

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 115

हैदराबाद 29 जनवरी 2026। देश की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती एयरलाइन अकासा एयर के साथ विंग्स इंडिया 2026 के अवसर पर सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) की संभावित आपूर्ति को लेकर एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) पर हस्ताक्षर किए।

इस आशय पत्र का उद्देश्य दोनों कंपनियों के बीच एक सहयोगात्मक ढांचा विकसित करना है, जिसके माध्यम से अकासा एयर के सस्टेनेबिलिटी और कार्बन न्यूट्रलिटी लक्ष्यों को समर्थन दिया जा सके। इसके तहत भविष्य में SAF की आपूर्ति की संभावनाओं का आकलन किया जाएगा।

सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) विमानन क्षेत्र में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम माना जाता है और यह नेट-ज़ीरो उत्सर्जन की दिशा में विमानन उद्योग के संक्रमण में अहम भूमिका निभाने वाला है।

इस अवसर पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कंट्री हेड (एविएशन बिज़नेस) शैलेश धर ने कहा, “यह आशय पत्र कम-कार्बन ईंधनों को बढ़ावा देने और हमारे ग्राहकों को ऊर्जा संक्रमण की दिशा में सहयोग देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ईंधन उत्पादन, आपूर्ति और लॉजिस्टिक्स में अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से हम SAF के शुरुआती उपयोग को सक्षम बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास करेंगे।”

LOI के अंतर्गत, दोनों कंपनियाँ संभावित SAF आपूर्ति मात्रा, डिलीवरी स्थान, समयसीमा, तथा स्वीकृत सतत कच्चे माल और उत्पादन प्रक्रियाओं के उपयोग का संयुक्त रूप से मूल्यांकन करेंगी।

यह साझेदारी भारत के विमानन क्षेत्र में हरित और सतत भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related News

Global News