अब हर TV बनेगा कंप्यूटर
रायपुर 27 जनवरी 2026। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर की चाह रखने वाले लोगों के बीच रिलायंस जियो का 'जियो-पीसी' (Jio-PC) खासा लोकप्रिय हो रहा है। यह एक अत्याधुनिक क्लाउड-आधारित वर्चुअल डेस्कटॉप है, जो आपके घर या दफ्तर में मौजूद साधारण टीवी स्क्रीन को पल भर में एक पावरफुल पर्सनल कंप्यूटर में बदल देता है। जियो की यह तकनीक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो कम खर्च में बेहतर कंप्यूटिंग अनुभव चाहते हैं। और साथ ही इस सुविधा में कोई मेंटनेंस भी नहीं लगता।
जिन ग्राहकों के पास पहले से जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर के कनेक्शन मौजूद हैं, वे मासिक प्लान लेकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, नए उपयोगकर्ताओं के लिए कंपनी ने एक विशेष ऑफर पेश किया है, जिसके तहत वे इस सेवा का एक महीने तक निःशुल्क उपयोग कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म न केवल रोजमर्रा के दफ्तरी कामकाज के लिए उपयुक्त है, बल्कि इसकी शानदार प्रोसेसिंग क्षमता के कारण इस पर गेमिंग और ग्राफिक रेंडरिंग जैसे भारी काम भी आसानी से किए जा सकते हैं।
आर्थिक दृष्टि से देखें तो यह तकनीक बेहद किफायती है। बाजार में जियो-पीसी जैसी क्षमता वाला कंप्यूटर खरीदने पर 50 हजार रुपये से अधिक का खर्च आता है, जबकि जियो-पीसी के प्लान मात्र 599 रुपये + GST प्रति माह से शुरू होते हैं। इस तरह ग्राहक एक बड़ी एकमुश्त राशि की बचत कर सकते हैं। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को सभी प्रमुख एआई (AI) टूल्स, एप्लिकेशन्स और 500 GB तक का क्लाउड स्टोरेज भी दिया जा रहा है।
ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अपने सभी जियो आउटलेट्स पर किफायती दामों में डिजिटल कीबोर्ड और माउस भी उपलब्ध करा रही है। इसका सेटअप भी अत्यंत सरल है; ग्राहकों को केवल डिजिटल कीबोर्ड और माउस को जियो सेट-टॉप बॉक्स से जोड़ना होगा और टीवी स्क्रीन पर जियो-पीसी ऐप लॉन्च कर लॉग-इन करना होगा।
सुरक्षा के लिहाज से भी जियो-पीसी काफी भरोसेमंद है। यह नेटवर्क-स्तरीय सुरक्षा प्रदान करता है, जो इसे वायरस, मैलवेयर और हैकिंग से सुरक्षित रखता है। इसके माध्यम से की जाने वाली ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग, क्लासेज और वर्क-फ्रॉम-होम का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। ग्राहक अपनी व्यक्तिगत फोटो और वीडियो भी क्लाउड में सुरक्षित रख सकते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।














