
29 सितंबर 2025। दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद मध्य प्रदेश के शहरों में रातभर जश्न का माहौल रहा।
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर जीत हासिल की। रिंकू सिंह के चौके ने जीत पक्की की और इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर सहित कई शहरों में देशभक्ति के रंग चढ़ गए।
सड़कों पर तिरंगा लहराता दिखा, आतिशबाजी हुई और युवा डांस करते नजर आए। गरबा पंडालों में माहौल और जोशिला हो गया, जहां ढोल नगाड़ों की थाप पर "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे गूंज उठे। मिठाइयां बांटी गईं और सोशल मीडिया पर जश्न के वीडियो वायरल होते रहे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा – "हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर मोर्चे पर पाकिस्तान को हराने का सिलसिला जारी है।"
इंदौर में नवरात्रि गरबा पंडाल में सीएम मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और अन्य नेताओं ने जनता के साथ जश्न मनाया। इस दौरान भीड़ ने मिलकर नारे लगाए – "सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान!"
एक रौशनी विजय तिलक की...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 29, 2025
एशिया कप में कल रात पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक विजय पर माँ कनकेश्वरी नवरात्रि उत्सव पांडाल, इंदौर में खेल प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं के साथ जश्न मनाया।
यह क्षण अभूतपूर्व थे!
भारत माता की जय????????@KailashOnline @BCCI #AsiaCupFinal #INDvsPAK #AsiaCup2025… pic.twitter.com/Jm3HN53yxA
भारत की इस जीत ने मध्य प्रदेश के हर कोने में उत्साह भर दिया। मोहल्लों से लेकर बड़े मैदानों तक लोग एकजुट होकर जश्न में डूब गए।