×

अजीम प्रेमजी और महाकौशल यूनिवर्सिटी समेत 10 निजी विश्वविद्यालय डिफॉल्टर, यूजीसी ने जारी की चेतावनी

Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 468

29 सितंबर 2025। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने मध्यप्रदेश की 10 निजी विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर सूची में शामिल किया है। इनमें अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, भोपाल और महाकौशल यूनिवर्सिटी, जबलपुर जैसे संस्थान भी शामिल हैं। आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि तय मानकों का पालन नहीं किया गया, तो मान्यता निरस्त करने और प्रवेश प्रक्रिया रोकने जैसी सख्त कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल, सभी विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

देशभर में 54 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर
यूजीसी की सूची में मध्यप्रदेश के अलावा असम की 1, बिहार की 3, छत्तीसगढ़ की 3, गोवा की 1, गुजरात की 8, हरियाणा की 1, झारखंड की 4, कर्नाटक की 1, महाराष्ट्र की 2, मणिपुर की 3 और त्रिपुरा, पंजाब, राजस्थान व पश्चिम बंगाल की एक-एक यूनिवर्सिटी शामिल है।

क्यों हुई कार्रवाई?
पिछले साल जून में यूजीसी ने निजी विश्वविद्यालयों के लिए स्व-प्रकटीकरण संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके तहत हर विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर बिना लॉगिन या रजिस्ट्रेशन के अहम जानकारी सार्वजनिक करना अनिवार्य था। साथ ही, यूजीसी एक्ट 1956 की धारा 13 के तहत निरीक्षण से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज समयसीमा में जमा करना जरूरी था। कई विश्वविद्यालयों ने इसका पालन नहीं किया, जिसके चलते कार्रवाई की गई।

मध्यप्रदेश की ये यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर सूची में

अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, भोपाल

आर्यावर्त यूनिवर्सिटी, सीहोर

डॉ. प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी, शिवपुरी

ज्ञानवीर यूनिवर्सिटी, सागर

जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भोपाल

एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, इंदौर

महाकौशल यूनिवर्सिटी, जबलपुर

महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय, जबलपुर

मान सरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सीहोर

शुभम यूनिवर्सिटी, भोपाल


ऐसे चेक करें पूरी लिस्ट
यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर ‘नोटिस सेक्शन’ खोलें।
यहाँ ‘डिफॉल्ट स्टेट यूनिवर्सिटी’ लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर राज्यवार डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की सूची देखी जा सकती है।

Related News

Global News