
कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने दी बधाई, कहा – यह प्रदेश के कौशल शिक्षा की गुणवत्ता का प्रमाण
नई दिल्ली में 4 अक्टूबर को आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश की शासकीय आईटीआई बैतूल की छात्रा कुमारी त्रिशा तावड़े को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया। त्रिशा ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में ऑल इंडिया सेंट्रल जोन टू ईयर ट्रेड टॉपर बनकर प्रदेश का मान बढ़ाया।
कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने त्रिशा को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता प्रदेश में कौशल आधारित शिक्षा की गुणवत्ता, प्रशिक्षकों के समर्पण और युवाओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य युवाओं को तकनीकी दक्षता के साथ जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, भाषा और संचार कौशल में भी सशक्त बनाना है ताकि वे देश और विदेश दोनों जगह बेहतर रोजगार पा सकें।
बैतूल की बेटी का संघर्ष और सफलता
बैतूल जिले के ग्राम भड़ूस की रहने वाली त्रिशा ने 1200 में से 1187 अंक हासिल कर सेंट्रल जोन में प्रथम स्थान पाया। वह मध्यप्रदेश की एकमात्र प्रशिक्षणार्थी हैं जिनका नाम राष्ट्रीय मेरिट सूची में शामिल हुआ। उनके पिता अजय तावड़े बस ड्राइवर हैं और मां सुशीला तावड़े गृहणी। त्रिशा की बड़ी बहन एकता तावड़े भी आईटीआई बैतूल की टॉपर रह चुकी हैं और फिलहाल रेलवे में एप्रेंटिस के रूप में कार्यरत हैं।
प्रदेश के 9 अन्य प्रशिक्षार्थियों ने भी रचा इतिहास
त्रिशा के साथ मध्यप्रदेश के अन्य 9 प्रशिक्षार्थियों ने भी ऑल इंडिया ट्रेड टॉपर बनकर राज्य का नाम रोशन किया। इनमें शामिल हैं –
चंचल सेवारिक (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, भोपाल)
पूजा जाटव (ड्रोन तकनीशियन, जबलपुर)
श्याम महेश्वरी (फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, उज्जैन)
अमन गजभिये (मेसन, बालाघाट)
श्रुति विश्वकर्मा (मैकेनिक ट्रैक्टर, जबलपुर)
अरविंद कुमरे (मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, बैतूल)
निकिता तायवड़े (मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, बैतूल)
अभिजीत सिंह सिसोदिया (मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट टेक्नीशियन, भोपाल)
शिवम यादव (स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, खंडवा)
प्रदेशभर में मनाया गया कौशल दीक्षांत समारोह
मध्यप्रदेश की सभी 280 शासकीय आईटीआई में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और संस्थान स्तर पर सभी ट्रेड्स के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया।
आईटीआई बैतूल के प्राचार्य ने बताया कि इस वर्ष मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर ट्रेड में छात्र अरविंद कुमरे (पुरुष वर्ग) और छात्रा निकिता तायवड़े (महिला वर्ग) ने भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
‘हुनर पहल’ से सशक्त हो रही हैं महिला प्रशिक्षार्थी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार छात्राओं के कौशल विकास के लिए बैतूल की एकलव्य महिला आईटीआई में विशेष कार्यक्रम ‘हुनर पहल’ चलाया जा रहा है। इसमें कम्युनिकेशन स्किल, सॉफ्ट स्किल, इंग्लिश स्पीकिंग, व्यक्तित्व विकास, हार्टफुलनेस ध्यान, योग और कराटे प्रशिक्षण जैसे सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
इस पहल का असर भी दिखाई दे रहा है — पिछले वर्ष आईटीआई बैतूल की 85 से अधिक छात्राएं बेंगलुरु, हैदराबाद और भोपाल की कंपनियों में चयनित हुई थीं, जबकि इस वर्ष 45 छात्राएं टाटा इलेक्ट्रॉनिक, होसुर (तमिलनाडु) और 9 छात्राएं प्रतिभा सिंटेक्स, पीथमपुर में रोजगार प्राप्त कर चुकी हैं।