
5 अक्टूबर 2025। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर इंदौर पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह समाज में नफरत फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। सिंह ने रविवार को भेजे गए पत्र में कहा कि एक विधायक के बेटे ने दुकानदारों को अपने मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दिया था, जिससे 200 से ज्यादा युवाओं की रोज़ी-रोटी चली गई।
उन्होंने बताया कि शिकायत की स्थिति जानने के लिए वे थाने पहुंचे और एडीसीपी दिशेष अग्रवाल से मुलाकात की। दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से अपील की कि ऐसे लोगों पर वैमनस्य फैलाने के आरोप में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो वे अदालत का दरवाज़ा खटखटाएंगे।
इस बीच, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दिग्विजय सिंह के शीतलामाता बाजार दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सिंह ने जानबूझकर शहर के शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। उन पर सामाजिक वैमनस्य फैलाने के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उनका बाजार जाना पूरी तरह अनावश्यक था और उद्देश्य सिर्फ माहौल खराब करना था।”