
मध्यप्रदेश को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप मे होगा स्थापित-राज्य मंत्री लोधी
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड का भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजन
9 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM) 2025 का आयोजन होगा। यह आयोजन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बायर्स, सेलर्स, ट्रैवल एजेंट्स, फिल्म प्रतिनिधियों और पर्यटन जगत के सभी हितधारकों को एक ही मंच पर जोड़ेगा। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 27 देशों के 80 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटरों, 150 घरेलू टूर ऑपरेटरों, 355 सेलर्स, फिल्म जगत से जुड़े प्रतिनिधि और मीडिया सहित कुल 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। यह भारत का सबसे बड़ा राज्य-स्तरीय ट्रैवल मार्ट होगा, जो मध्यप्रदेश को “अतुल्य भारत का हृदय” के रूप में वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।
पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि फिक्की की सहयोग से आयोजित होने वाला यह देश के सबसे बड़े राज्य-स्तरीय ट्रैवल मार्ट में से एक होगा। इससे हमारे प्रदेश के होटलियर, ट्रैवल और टूर ऑपरेटर, होमस्टे संचालक और पर्यटन हितग्राही जिन्हें सेलर्स कहा जाता है। उन्हें बायर्स कहे जाने वाले विदेश और देश के प्रमुख होटलियर, ट्रैवल और टूर ऑपरेटर से सम्पर्क में आयेगे। इससे न सिर्फ मध्यप्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी बल्कि साथ साथ पर्यटन क्षेत्र में आर्थिक उन्नति के द्वार खुलेंगे। पर्यटन के श्रेत्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ेंगे।
यह आयोजन पर्यटन, आतिथ्य, फिल्म, वेडिंग और MICE सेक्टर में निवेश, साझेदारी और सहयोग का अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दौरान 3000 से अधिक बी-टू-बी मीटिंग्स आयोजित होंगी, जो अब तक मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में होने वाला सबसे बड़ा व्यावसायिक संवाद होगा। इसके साथ ही पर्यटन और फिल्म उद्योग से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस तथा राउंडटेबल सत्र भी होंगे, जिनमें राज्य सरकारों (G2G) और वेडिंग एवं कॉर्पोरेट आयोजकों (G2B) के साथ विषयगत चर्चा की जाएगी। इस आयोजन में पर्यटन मंत्रालय के साथ–साथ विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे।
मध्यप्रदेश पर्यटन को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम
अपर मुख्य सचिव पर्यटन, संस्कृति, गृह और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 के माध्यम से प्रदेश अपने समृद्ध पर्यटन उत्पादों — धरोहर, वन्य जीवन, ग्रामीण संस्कृति, हस्तशिल्प, खानपान और फिल्म पर्यटन — को एक ही मंच पर प्रदर्शित करेगा। यहां 120 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिसमें प्रदेश के हथकरघा एवं हस्तशिल्प के उत्पाद होंगे, गोंड आर्ट एवं चंदेरी साड़ी का लाइव डेमो होगा। हितधारकों के स्टॉल्स भी इसमें शामिल होंगे। निवेश संवर्धन, नई पर्यटन परियोजनाओं के समझौते और फिल्म नीति के अंतर्गत सहयोगात्मक घोषणाएं भी की जाएंगी। इस आयोजन में विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सुप्रसिद्ध नृत्य संयोजक सुश्री मैत्रेयी पहाड़ी के निर्देशन में मध्यप्रदेश के नैसर्गिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित करते लगभग 40 मिनट की समूह नृत्य प्रस्तुति एवं प्रदेश की सांगीतिक पहचान का प्रतीक मैहर बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुति के साथ–साथ प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और जनजातीय परंपराओं का परिचय कराने के लिए लोकनृत्य एवं जनजातीय नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। स्थानीय व्यंजन और पारंपरिक लोक संस्कृति इस आयोजन को और जीवंत बनाएंगे।
मुख्यमंत्री के साथ निवेशकों की चर्चा और प्रमुख सत्र
आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ वन-टू-वन निवेशक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पर्यटन की संभावनाओं पर केंद्रित पैनल डिस्कशन भी होंगे, जिनमें दो प्रमुख सत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
पहला सत्र “मध्यप्रदेश: हिडन जेम से ग्लोबल आइकन तक” राज्य की धरोहर, वन्य जीवन, इको-टूरिज्म और उत्सवों पर केंद्रित होगा। दूसरा सत्र “द फ्यूचर ऑफ द फिल्म सेक्टर इन मध्य प्रदेश : फ्रॉम रील टू रियल ग्रोथ” फिल्म निर्माण और फिल्म आधारित पर्यटन के अवसरों पर चर्चा के लिए समर्पित होगा। इन दोनों ही सत्रों में देश-विदेश के विशेषज्ञ, निवेशक और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
इंफ्लुएंसर मीट और फैम टूर
MPTM 2025 के दौरान 9 अक्टूबर को इंफ्लुएंसर मीट आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के इंफ्लुएंसर्स हिस्सा लेंगे। 14 फैम (FAM) ट्रिप्स आयोजित होंगी, जिनमें 200 से अधिक प्रतिनिधि मध्यप्रदेश के विविध पर्यटन सर्किट में वन्यजीव, धरोहर, संस्कृति और अध्यात्म का अनुभव करेंगे। आगंतुकों के लिए भोपाल में कमला पार्क से इकबाल मैदान तक हेरिटेज वॉक, योगा व वेलनेस सत्र, वन विहार नेशनल पार्क में बर्ड वॉच और बोट क्लब पर कायकिंग व सेलिंग का आयोजन किया जाएगा।
प्रमुख प्रतिभागी और उद्योग सहभागिता
मार्ट में भारत और विदेश के पर्यटन उद्योग से जुड़े कई प्रमुख नाम हिस्सा लेंगे। इनमें डॉ. ज्योत्सना सूरी (सीएमडी, ललित ग्रुप), श्री परवीन चंदर (एक्जीक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट, आईएचसीएल ग्रुप), श्री राजीव मेहरा (FAITH), श्री वेद खन्ना (प्रेसिडेंट, ADTOI), मनीष पुरी (प्रेसिडेंट सेल्स, एयर इंडिया), अनिरुद्ध कंडपाल (को–फाउंडर एंड सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड स्ट्रेटजिक डेवलपमेंट, पोस्ट कार्ड होटल्स), श्री रवि गोसाईं (प्रेसिडेंट, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स), राकेश कुमार राणा (हेड–होटल्स, पार्टनरशिप एंड एफिलिएट्स, यात्रा डॉट कॉम), डॉ. सुश्रुत सुधीर बाबुलकर (सेरेन्डिपिटी लेक्स एंड रिसॉर्ट्स, तामिया) जैसे प्रतिष्ठित उद्योगपति तथा IATO, FAITH, ADTOI, TAAI जैसी शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। फिल्म जगत से टेलीविजन और फिल्म प्रोड्यूसर सुश्री एकता कपूर, अभिनेत्री सुश्री सुनीता रजवार, प्रसिद्ध अभिनेता गजराज राव व रघुवीर यादव, फिल्म डायरेक्टर विशाल फुरिया, फिल्म प्रोड्यूसर मोनीशा आडवाणी, स्पेनिश फिल्म प्रोड्यूसर अन्ना साउरा, लारा मोलिना (स्पेन फिल्म कमीशन की सदस्य), अभिनेता शिवांकित सिंह परिहार जैसे प्रतिष्ठित फिल्म व्यक्तित्व भी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। साथ ही, एमपी टूरिज्म, आईआरसीटीसी, इन्क्रेडिबल इंडिया और विभिन्न राज्य पर्यटन विभागों के पेवेलियन इस आयोजन का हिस्सा होंगे।
मध्यप्रदेश के पर्यटन का प्रभाव और भविष्य
मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का उद्देश्य राज्य को पर्यटन, फिल्म, वेडिंग और जिम्मेदार पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक निवेश और साझेदारी का केंद्र बनाना है। इस आयोजन के माध्यम से राज्य की ब्रांड पहचान 27 अंतरराष्ट्रीय बाजारों कै साथ पूरे विश्व में पहुंचेगी। यह आयोजन पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाओं, निवेश और सहयोग के द्वार खोलेगा। एमपीटीएम 2025, मध्यप्रदेश की पहचान को “ग्लोबल आइकन इन टूरिज्म” के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।