
12 अक्टूबर 2025। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का मंच उस वक्त पुरानी यादों से भर गया जब शाहरुख खान और काजोल ने सालों बाद साथ परफॉर्म करते हुए अपनी सदाबहार केमिस्ट्री से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दोनों ने ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसे प्रतिष्ठित गानों पर प्रस्तुति दी, जिससे पूरा हॉल तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
“राहुल–अंजलि” फिर लौटे मंच पर
बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में शुमार शाहरुख खान और काजोल ने ‘लड़की बड़ी अनजानी है’ गाने से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की।
उनकी वही मुस्कान, वही सहजता और वही पुरानी केमिस्ट्री देखकर दर्शक मानो सीधे 90 के दशक में लौट गए।
1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ के जरिए दिलों पर राज करने वाले राहुल और अंजलि ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया।
शो के दौरान करण जौहर भी मंच पर आए, और तीनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर उस सुनहरे दौर को फिर से जिंदा कर दिया।
काले परिधानों में सजे शाहरुख–काजोल की जोड़ी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि असली स्टारडम कभी फीका नहीं पड़ता।
‘सूरज हुआ मद्धम’ से छा गया मंच
इसके बाद दोनों ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के प्रसिद्ध गाने ‘सूरज हुआ मद्धम’ पर परफॉर्म किया।
रोशनी धीमी हुई, संगीत शुरू हुआ और दर्शक थम गए — मंच पर वही जादू लौट आया जिसने एक पीढ़ी को रोमांस की नई परिभाषा दी थी।
शाहरुख की शानदार एंट्री और होस्टिंग
शाहरुख खान ने मंच पर एंट्री ली तो हॉल में बिजली सी दौड़ गई।
काले सूट और सफ़ेद पट्टी वाले ब्लेज़र में वे बेहद शार्प नज़र आए।
उन्होंने घड़ी, ब्रेसलेट और नेकलेस के साथ अपना लुक पूरा किया, और दर्शकों को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
शाहरुख ने इस बार मनीष पॉल और करण जौहर के साथ फिल्मफेयर 2025 की मेजबानी भी की।
गुजरात में फिल्मफेयर का भव्य आयोजन
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन 11 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद के कांकरिया झील स्थित ईकेए एरिना में हुआ।
रेड कार्पेट पर जैकी श्रॉफ, रवि किशन, कृति सेनन, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, हर्षवर्धन राणे, मोहनीश बहल, शूजित सरकार और नितांशी गोयल जैसी हस्तियाँ नज़र आईं।
गुजरात सरकार ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की मेजबानी के लिए गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (TCGL) और वर्ल्डवाइड मीडिया प्रा. लि. के बीच समझौता किया था।
यह समझौता मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में हुआ, जिसके तहत गुजरात अब सिनेमाई पर्यटन नीति 2022 के तहत एक नए फिल्म केंद्र के रूप में उभर रहा है।
अंतिम नोट — जब मंच पर लौटी “फिल्मी जादू की जोड़ी”
सालों बाद एक ही मंच पर शाहरुख और काजोल की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि कुछ जादू कभी खत्म नहीं होता।
उनकी यह प्रस्तुति सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं थी, बल्कि बॉलीवुड के स्वर्ण युग की एक भावनात्मक वापसी थी —
जहाँ संगीत, प्रेम और करिश्मा एक साथ मंच पर जिंदा हो उठे।