×

सिंगर शान के बेटे माही का संगीतमय डेब्यू, ‘तलब’ में झलकती हैं प्यार और जज़्बात की गहराइयाँ

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: मुंबई                                                👤By: prativad                                                                Views: 187

16 अक्टूबर 2025। मशहूर प्लेबैक सिंगर शान के बेटे और उभरते युवा कलाकार माही ने अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू ईपी ‘तलब’ रिलीज़ कर दिया है। चार खूबसूरत गानों से सजा यह ईपी माही के संगीत सफर का नया अध्याय खोलता है, जिसमें उनकी आत्मीय आवाज़ और सच्ची भावनाओं की झलक साफ दिखाई देती है।

‘तलब’ प्यार और रिश्तों की कहानी को चार चरणों में बयान करता है— “तलब” में मोहब्बत की शुरुआत, “वारी वारी” में समर्पण और त्याग, “दिलदारी” में प्यार की कोमलता और “राहें” में रिश्ते की मंज़िल। हर गीत भावनाओं के एक नए रंग को उजागर करता है।

माही ने कहा, “तलब मेरी आत्मा के सबसे करीब है। यह मेरा सफर है अपनी आवाज़ और सच्चे एहसासों को खोजने का।” इस ईपी पर आधारित फिल्टर कॉपी के साथ बना माइक्रो-ड्रामा भी दर्शकों को उनके संगीत की भावनाओं से जोड़ता है।

पहले से “सॉरी”, “जादुगरी” और “जान से ज़्यादा” जैसे गानों से चर्चा बटोर चुके माही ने हाल ही में फिल्म ‘नादानियाँ’ में भी प्लेबैक सिंगर के रूप में डेब्यू किया है। सारेगामा के तहत रिलीज़ हुआ ‘तलब’ अब सभी प्रमुख म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

— अनिल बेदाग

Related News

Global News