फेड एक्सपो-2025 का शुभारंभ, विदेशों से भी उद्यमियों की भागीदारी
21 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश तेजी से उद्योगों का पसंदीदा राज्य बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि फेड एक्सपो जैसे आयोजन स्थानीय उद्योगों, स्टार्ट-अप्स और MSME सेक्टर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. यादव गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित तीन दिवसीय फेड एक्सपो-2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
एक्सपो में वैश्विक भागीदारी
फेडरेशन ऑफ एमपी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित यह एक्सपो 23 नवंबर तक चलेगा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के अलावा रूस, ओमान और ताइवान के उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया है। मुख्यमंत्री ने स्टॉल का अवलोकन करते हुए स्थानीय उत्पाद, तकनीक और नवाचार की सराहना की।
EPIC प्रोजेक्ट की शुरुआत, 1000 इन्क्यूबेशन सेंटर का लक्ष्य
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने EPIC प्रोजेक्ट लॉन्च किया, जिसके तहत स्व-सहायता समूह, शैक्षणिक संस्थान, ग्राम पंचायतें और सरकारी कार्यालय एक प्लेटफार्म पर जुड़ेंगे। परियोजना के तहत 1000 इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे और 10 लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य में औद्योगिक विकास की रफ्तार
डॉ. यादव ने कहा कि उद्योग-व्यापार को बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया:
निवेशकों को 5000 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है
8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर ठोस कार्रवाई
6 लाख करोड़ की यूनिट्स पर जमीन स्तर पर काम शुरू
2 लाख करोड़ से अधिक की औद्योगिक इकाइयों के सामूहिक भूमिपूजन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री को आमंत्रण
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अवसरों से भरा राज्य है। धार स्थित मेगा टेक्सटाइल पार्क लाखों लोगों के लिए रोजगार का बड़ा स्रोत बनेगा।
नया मध्यप्रदेश गढ़ने की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर तेजी से उभर रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य सरकार उद्योग, नवाचार और रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मध्यप्रदेश को विकास के मामले में अग्रणी राज्यों की सूची में लाएगी।
भोपाल–स्मोलेन्स्क ‘ट्विन सिटी’ प्रस्ताव
रूस के साथ बढ़ते सहयोग का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल और रूस के सांस्कृतिक शहर स्मोलेन्स्क को ट्विन सिटी बनाने की दिशा में काम आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विदेशी उद्यमियों को आत्मनिर्भर और विकसित मध्यप्रदेश की यात्रा में साझेदार बनने का आमंत्रण दिया।
उद्योग जगत ने सरकार की नीतियों की प्रशंसा की
फेडरेशन ऑफ एमपी चैंबर्स के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि बदलते वैश्विक आर्थिक माहौल में यह एक्सपो उद्योगों के लिए नया मंच बनेगा। दो वर्षों में सरकार ने 5000 एकड़ जमीन उद्योगों को आवंटित की और 6500 करोड़ रुपये की सब्सिडी ट्रांसफर की है।
संयुक्त अध्यक्ष अखिलेश राठी ने कहा कि मध्यप्रदेश अब निवेश के लिए देश-विदेश के बड़े समूहों की पहली पसंद बन रहा है।
रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख अर्किपेंकोव व्लादिमीर ने कहा कि भारत–रूस संबंध उद्योग, कृषि, ऑटोमोबाइल और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई क्षेत्रों में नई प्रगति ला रहे हैं।
एक्सपो में तकनीकी सत्र और B2B मीटिंग्स
तीन दिवसीय एक्सपो में तकनीकी सत्र, B2B मीटिंग्स और उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। भारतीय और विदेशी उद्यमी निवेश, तकनीक और व्यापार विस्तार पर चर्चा करेंगे।














